हरिद्वार नगर निगम चुनाव के लिए वार्ड 28 से भाजपा की ओर से मुकुल पाराशर ने नामांकन दाखिल किया। वार्ड 28 जो राजघाट के नाम से जाना जाता है उस वार्ड में मुकुल पाराशर के पिता दिनेश पाराशर और उनका परिवार लंबे समय से रह रहे हैं। जिसका उनको निश्चित तौर पर लाभ मिलने जा रहा है, नामांकन के समय उनके साथ मंडल अध्यक्ष और भाजपा शहर के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे ।मुकुल पाराशर कहते हैं कि वह पिछले 10 -12 वर्ष से लगातार इस वार्ड में सक्रिय रूप से लोगों की सेवा कर रहे हैं पिछले चुनाव में भी यहां से उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया था जिसके पारितोषिक के स्वरूप उनको इस बार पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है मुकुल पाराशर कहते हैं कि जिस प्रकार नगर के लोकप्रिय विधायक मदन कौशिक और भाजपा के जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ,मंडल अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट सहित भाजपा हाई कमान ने उन पर भरोसा जताया है वह उसे भरोसे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। ज्ञात रहे मुकुल के छोटे भाई मोहित पाराशर भी युवा मोर्चा में लंबे समय से सक्रिय राजनीति कर रहे हैं इसके साथ ही पंडा समाज से भी उन्हें खासा समर्थन प्राप्त है और समाज के सभी वर्गों से उनका मेल-जोल है। इन सब के भरोसे वे भारी बहुमत से जीत का भरोसा दिला रहे हैं।