केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव 20 नवंबर को,भारत निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश और बिहार समेत 15 राज्यों में उप-चुनाव की तारीखों की घोषणा की।

प्रशासन राजनीति राष्ट्रीय
Listen to this article

उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा के लिए उपचुनाव 20 नवंबर को होगा। आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मंगलवार को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव शेड्यूल क साथ ही उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश और बिहार समेत 15 राज्यों में उप-चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश और बिहार में 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे। चुनावों के परिणाम 23 नवंबर को आएंगे। चुनाव आयोग दिल्ली के विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनावों की तारीख का एलान किया है।

महाराष्ट्र में एक फेज में ही चुनाव होगा। 22 अक्तूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी। 29 अक्तूबर को नामांकन की अंतिम तिथि होगी, मतदान 20 नवंबर को होगा। झारखंड में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 13 नवंबर व दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। दोनों राज्यों की मतगणना एक साथ 23 नवंबर को होगी।

इसके अलावा 47 विधानसभा क्षेत्रों और एक संसदीय क्षेत्र (वायनाड) के लिए 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे। उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा। महाराष्ट्र में एक संसदीय क्षेत्र (नांदेड़) के लिए भी मतदान 20 नवंबर को होगा।

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव का शेड्यूल आ चुका है. जिसके तहत नामांकन प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू होगी. वहीं नामांकन करने के लिए आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है. चुनाव से नाम वापस लेने के लिए आखिरी तारीख 4 नवंबर तय की गई है. जिसके बाद केदारनाथ विधानसभा सीट पर मतदान 20 नवंबर को होगा. निर्वाचन आयोग के अनुसार मतगणना 23 नवंबर को होगी.

वायनाड सीट कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा खाली की गई थी, जिन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में वायनाड और रायबरेली दोनों सीटों से जीत दर्ज की थी। राहुल गांधी ने बाद में रायबरेली सीट को बरकरार रखते हुए वायनाड सीट छोड़ दी थी। वहीं, नांदेड़ सीट पर कांग्रेस सांसद वसंत चव्हाण और बशीरहाट सीट पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद हाजी शेख नुरुल इस्लाम के निधन के बाद उपचुनाव आवश्यक हो गए थे।

इसके अलावा, 47 से अधिक विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होंगे। इन चुनावों से देश के विभिन्न हिस्सों में राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं और राजनीतिक दलों की तैयारियों को लेकर कड़ी परीक्षा होगी।

केरल की वायनाड लोकसभा सीट के साथ-साथ 13 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों के लिए 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोक सभा और उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट के लिए 20 नवंबर को उपचुनाव होंगे। सभी स्थानों पर मतगणना 23 नवंबर को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.