https://youtube.com/shorts/ukO9OCbt2Ho?si=ZVOHunXsfTxAvPL7
दुर्घटना में घायल हरीश रावत जान की परवाह नही किसानो का हक दिलायगे -राव आफाक
कांग्रेस नेता राव आफाक ने कहा पिछले दिनो दैवीय आपदा से हुऐ किसानों के भारी नुकसान जिसमे धान, गन्ना, घास आदि बरबाद हो गया था को राज्य की सरकार ने बहुत ही हल्के में लिया और चन्द किसानों को नात्र 1100 रूपये प्रति बिघा मुआवजा देकर किसानो का अपमान किया है । राव आफाक ने प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारवार्ता में कहा कि सरकार के रवैए से दुखी होकर हरीश रावत ने नारसन से रूडकी तक टेक्ट्रो की ऐतिहासिक रेली निकालकर सरकार को चैताया था कुछ दिन बाद फिर किसानों के लिए उचित मुआवजो की मांग को लेकर सीएम हाउस का घेराव किया तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने अधिकारियो को भेज कर रावत जी को 11 किसानों के साथ अपने अवास पर चाय के लिए आमंत्रित किया और सकारात्मक चर्चा कर हमें आश्वस्त किया की जल्द ही संबन्धित अधिकारियो से जांच करा सभी किसानो के नुकसान की भरपाई कर उचित मुआवजा दिया जायगा। तथा इकबालपुर मिल पर बकाया किसानो का पैसा अतिशीघ्र दिलाया जाएगा परन्तु आज तक किसान अपने आपको अपमानित महसूस कर रहे है। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव अफाक अली ने कहा कि हरीश रावत जी को दुर्घटना में काफी चोटे आई थी वो कई अस्पतालो में इलाज कराने क बाद बैड रेस्ट पर भी किसानो के लिए चिंतित है इसी को लेकर 07.12.2023 को गांधी पार्क देहरादून में वो चंद किसानो के साथ उपवास और मौन व्रत के लिए गांधी जी के चरणों में बैठ कर किसानो के मुआवजे की मांग करेंगे। महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा पूर्व अध्यक्ष कैबीनेट मंत्री संतोष चौहान ने कहा कि हरीश रावत सामान्य इन्सान नही हैं बल्कि किसानों मजदूरों बेरोजगारों गरीबों के मसीहा है अपनी जान की परवाह किए बगैर समय समय पर इनके लिए संघर्ष करते रहते है। सफाई आयोग के पूर्व अध्यक्ष पूर्व केबिनेट मंत्री किरण पाल वाल्मिकी ने कहा कि हरीश रावत संघर्ष सहनशीलता और उदारता की जीतीजागती मिसाल है जो समय समय पर वंचितो दलितों अल्पसंख्यको, व गरीबो की चिता करते है उन्होंने अपने सीएम रहते हुए सभी वर्गों का सम रूप से सम्मान किया और हरिद्वार में ऐतिहासिक विकास कार्य कराये। प्रेस वार्ता में दलिन नेता अमन कुमार पूर्व दर्जा धारी आबाद अल्वी ने भी कहा कॉग्रेस ने सभी वर्गों के लिए समान रूप न्याय दिलाने का जो बीड़ा उठाया है वो संघर्ष त्याग तपस्या और बलिदान देकर भी आ बढ़ाया जाएगा अन्त में उपरोक्त सभी नेताओं राव अफाक अली, सतीष चौहान, किरण वाल्मिकी, अमन कुमार, राजू सिंह, राजेश चौहान और आबाद अल्वी ने 07.12.2023 को देहरादून के गाधी पार्क में हड के उपवास व मौन में शामिल होने की अपील की।