जिला जेल से फरार कैदी तथा बन्दी को शरण देने वालों की खेर नहीं, दोनों फरार शीघ्र होंगे गिरफ्त में – एस एस पी हरिद्वार

Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article

जिला कारागार से फरार कैदी तथा बन्दी शीघ्र होंगे पुलिस की गिरफ्त में

शरण देने वालों क़े खिलाफ भी होगी नियमानुसार कार्यवाही

जिला जेल से फरार एक कैदी तथा एक बन्दी की धरपकड़ हेतु जिला प्रशासन पूरी संजीदगी से जुटा हुआ है। जहाँ एक ओर जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने कैदी व बन्दी क़े जिला कारागार से फरार होनेके प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जाँच का जिम्मा उप जिलाधिकारी मनीष सिंह को सौंपा है, वही पुलिस विभाग द्वारा 6 कार्मिकों को निलंबित किया गया है और विभागीय इन्क्वायरी बैठाई गई है।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने फरार कैदी व बन्दी की धरपकड़ हेतु 10 टीमों का गठन किया गया है, टीमों को अन्य प्रदेशों में भी भेजा गया है। फरार कैदी एवं बन्दी क़े सम्पर्क में आए व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनसे पूछताछ की जा रही है तथा फरार कैदी व बन्दी को संरक्षण देने वालों क़े खिलाफ भी नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

प्रथम दृष्टतया संज्ञान में आया है कि जेल क़े अन्दर जाने वाले सामान की रजिस्टर में ठीक प्रकरण से एंट्री नहीं की जा रही है। जिलाधिकारी ने जेल प्रशासन को जेल मेनुअल क़े अनुसार सुरक्षा क़े पुख्ता इंतज़ाम करने तथा जेल परिसर में जाने वाली सभी छोटी-बड़ी वस्तुओं की अनिवार्य रूप से रजिस्टर में एंट्री कराने क़े निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.