बिजली विभाग की लापरवाही भुगत रहे हैं हरिद्वार की जनता और व्यापारी- सुनील सेठी

राजनीति समस्या हरिद्वार

यात्रा सीजन शुरू होते ही ध्वस्त हुई बिजली,पानी व्यवस्था-सुनील सेठी। विभाग की लापरवाही भुगत रही हरिद्वार की जनता व्यापारी। उतरी हरिद्वार समेत मुख्य बाजारों में रात्रि ट्रिपिंग की वजह से व्यापारियों का सामान और होटल धर्मशाला के व्यापार हो रहे प्रभावित। कर्मचारी नही ए सी कमरों में बैठे दोनो विभागो के अधिकारी है जिम्मेदार।मुख्यमंत्री से की व्यस्थाओ के लिए विभागो के अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग।महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यात्रा सीजन के लिए सभी विभागों को पहले से तैयारी के लिए निर्देशित किया जाता है जिसके लिए विभागो की जिम्मेदारी बनती है कि श्रद्धालु आने पर उन्हे मुख्य बिजली पानी की समुचित व्यवस्था मिल सके लेकिन हरिद्वार में उसका उल्टा हो रहा है बिजली पानी की व्यवस्था यात्रा सीजन शुरू होते ही धड़ाम हो चुकी है जिसके लिए विभागो के कर्मचारी तो रात दिन कार्य कर रहे है लेकिन जिन जिम्मेदार अधिकारियों को पूर्व में व्यवस्थाएं बनानी थी उनकी वजह से विद्युत विभाग, जल संस्थान की व्यवस्थाएं फेल होती दिख रही है वो जिम्मेदारअधिकारी है जो स्वयं ए सी कमरों से बाहर नहीं निकलते न ही आफ सीजन पर कार्य निपटाते है बस भीड़ बड़ने का बहाना बनाकर जनता यात्रियों को परेशान करते है। कल रात्रि उतरी हरिद्वार में यात्रा सीजन के पहले दिन पूरी रात बिजली ने लोगो को परेशान किया होटल धर्मशाला में यात्रियों ने कमरों के किराए तक नहीं दिए व्यापारियों का फ्रिजो में रखा कच्चा सामान खराब हुआ ऐसा ही मुख्य बाजारों मायापुर की तरफ भी हुआ पानी की व्यवस्थाएं भी फेल साबित हो रही है जिसके लिए मुख्यमंत्री को दोनो विभागो की निष्क्रिय कार्यशेली सुधारने की मांग के साथ जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग करते है। मांग करने वालो में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,,अनिल कोरी, एस एन तिवारी, एस के सैनी, राकेश सिंह, अजितेश कुमार, सोनू चौधरी, उमेश अग्रवाल,दीपक मेहता, भूदेव शर्मा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *