अगले 1 वर्ष में पुलिस, वन सहित अनेक विभागों के 4873 पदों पर भर्ती होगी ,UKSSSC ने कैलेंडर किया जारी ।

उत्तराखंड
Listen to this article

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग (UKSSSC) ने आने वाले समय में लगभग 5000 पदों पर होने वाली भर्तियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। इन भर्तियों की प्रक्रिया शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों निर्देश दिए थे। ये भर्तियां 21 अक्टूबर 2024 से शुरू होंगी और 10 सितंबर 2025 तक पूरी होंगी।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों के 4873 पदों जिनमें पुलिस आरक्षी के 2000, वन आरक्षी के 600 पदों विभिन्न विभागों में सहायकों के 1150 पद सम्मिलित हैं, इनकी भर्ती परीक्षाएं आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा आयोजित करने के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है आयोग का दावा है कि सभी परीक्षाएं पारदर्शिता के साथ आयोजित की जाएगी। हर परीक्षा के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published.