प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ सत्यनारायण शर्मा सहित इन लोगों को लायंस क्लब द्वारा सम्मानित किया गया।

सम्मान हरिद्वार
Listen to this article

प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ सत्यनारायण शर्मा संजू शर्मा और सृष्टि शर्मा को को लायंस क्लब द्वारा सम्मानित किया गया।उनको यह सम्मान जन सेवा के लिए दिया गया।

गत दिवस लायंस क्लब हरिद्वार मंदाकिनी द्वारा 17वें चार्टर नाइट में शिक्षक सम्मान दिवस मनाया गया जिसमें जनसेवा श्री अवार्ड प्रदान किए गए इस कार्यक्रम में जन सेवा श्री अवार्ड डॉक्टर सत्यनारायण शर्मा और संजू शर्मा को दिया गया शिक्षिका सम्मान श्रीमती सृष्टि शर्मा को प्रदान किया गया। रानीपुर मोड़ स्थित एक होटल मैं आयोजित कार्यक्रम में लायंस क्लब के अध्यक्ष लॉयन सौरभ अरोड़ा ने लॉयंस क्लब द्वारा चलाए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया और कार्यक्रम के चेयरमैन लायन नवीन चौहान ने सम्मानित किए जा रहे लोगों के कार्यों का उल्लेख किया तथा वहां उपस्थित लायंस क्लब के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया । डॉक्टर सत्यनारायण शर्मा सामाजिक संस्था सुप्रयास के माध्यम से आर्थिक तौर पर पिछड़े मेधावी छात्रों को स्कूल फीस आदि द्वारा सहायता कर आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करते हैं। सुप्रयास संस्था में हरिद्वार के अनेक समाजसेवी जुड़े हुए हैं। इस अवसर पर डॉक्टर सत्यनारायण ने कहा कि वह जो भी कर रहे हैं वह सब संस्था से जुड़े लोगों का सामूहिक प्रयास है उन्होंने अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर लायंस क्लब के सचिव विकास चौहान,कोषाध्यक्ष शिवम अग्रवाल, महेंद्र अरोड़ा आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.