यात्री जैसे ही कार में घुसे अंदर बहुत बड़ा अजगर देखते ही हड़कंप मच गया, बड़ी मशक्कत के बाद किया काबू, वीडियो देखें।

समस्या हरिद्वार
Listen to this article

घास या कच्चे में अधिक समय से खड़े वाहनों को आजकल चलाने से पूर्व सावधानी बरतनी चाहिए , वाहन में किसी जीव जंतु के होने की संभावना होती है। ऐसी ही एक घटना में राही मोटल के पास
पार्किंग में खड़ी कार में अजगर घुस गया, अजगर को देखते ही अफरा तफरी मच गई।

राही मोटेल के पास कई दिनों से टैक्सी कार को पार्क कर रखा था, ड्राइवर को चार धाम की बुकिंग मिली।

जैसे ही रवाना होने के लिए यात्री कार में घुसे तो उन्हें अजगर दिखाई दिया तो वे तुरंत बाहर आ गए और एकदम हड़कंप मच गया फिर वन विभाग के कर्मचारियों को बुलाया गया , कार का बोनेट खोलने पर इंजन के साथ लिपटा हुआ अजगर पाया गया ।वनकर्मी संतन नेगी ने मशक्कत के बाद अजगर पर काबू पाया और उसे रेस्क्यू कर ले गए। यह अजगर करीब काफी वजनी और 12 फीट लंबा था।इस दौरान वहां रेस्क्यू ऑपरेशन को देखने वालों की भीड़ लग गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.