रुद्रप्रयाग में फाटा के पास मलबे में दबकर चार लोगों की दुखद मृत्यु ।

उत्तराखंड दुर्घटना
Listen to this article

पिछले दिनों से चल रही भारी वर्षा से कई जगहों पर भूस्खलन हो रहा है ऐसे ही एक भूस्खलन की घटना में चार लोगों की जान चली गई। बीती रात रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ रोड पर फ़ाटा के पास हुई एक दुर्घटना में चार लोगों की जान चली गई।

फाटा हेलीपैड के पास खाट गदेरे से लगते हुए एक कंस्ट्रक्शन साइट पर कुछ लोगों ने टेंट लगाये हुए थे. रात को हुई भरी बारिश से टेंट के पीछे का खेत खिसक गया, जिसने टेंट को पूरी तरह मिट्टी में दबा दिया. मलबे में चार लोगों के दबने की सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. बचाव कार्य शुरू किये गए तो शुक्रवार की सुबह सुबह होने तक बचावकर्मियों ने मलबे से चारों लोगों का मृत शरीर बरामद किया

इस हादसे में चारों मृतक नेपाली नागरिक हैं. चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। भारी बारिश के बीच, शुक्रवार सुबह करीब 1 से 1:30 बजे के बीच फाटा हैलीपैड के पास में ही खाट गदेरे के पास में हादसे की सूचना मिलने के बाद बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया था। जहां लोगों को मलबे से निकालने का काम शुरू किया गया. बचाव कार्य में बारिश के लगातार खलल डालने के बाद सुबह तक चार लोगों के शव मलवे से बरामद किये गए।
सभी लोग नेपाल के है इनके साथियों के अनुसार ये तुल बहादुर, पूरना नेपाली, किशना परिहार एवं दीपक बुरा शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.