पिछले दिनों से चल रही भारी वर्षा से कई जगहों पर भूस्खलन हो रहा है ऐसे ही एक भूस्खलन की घटना में चार लोगों की जान चली गई। बीती रात रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ रोड पर फ़ाटा के पास हुई एक दुर्घटना में चार लोगों की जान चली गई।
फाटा हेलीपैड के पास खाट गदेरे से लगते हुए एक कंस्ट्रक्शन साइट पर कुछ लोगों ने टेंट लगाये हुए थे. रात को हुई भरी बारिश से टेंट के पीछे का खेत खिसक गया, जिसने टेंट को पूरी तरह मिट्टी में दबा दिया. मलबे में चार लोगों के दबने की सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. बचाव कार्य शुरू किये गए तो शुक्रवार की सुबह सुबह होने तक बचावकर्मियों ने मलबे से चारों लोगों का मृत शरीर बरामद किया
इस हादसे में चारों मृतक नेपाली नागरिक हैं. चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। भारी बारिश के बीच, शुक्रवार सुबह करीब 1 से 1:30 बजे के बीच फाटा हैलीपैड के पास में ही खाट गदेरे के पास में हादसे की सूचना मिलने के बाद बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया था। जहां लोगों को मलबे से निकालने का काम शुरू किया गया. बचाव कार्य में बारिश के लगातार खलल डालने के बाद सुबह तक चार लोगों के शव मलवे से बरामद किये गए।
सभी लोग नेपाल के है इनके साथियों के अनुसार ये तुल बहादुर, पूरना नेपाली, किशना परिहार एवं दीपक बुरा शामिल है।