आर्थिक रूप से अशक्त प्रतिभावान छात्रों की शिक्षा के लिए सुप्रयास का प्रयास जारी।

शिक्षा हरिद्वार
Listen to this article

सुप्रयास कल्याण समिति के महामंत्री डॉ

सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा शैक्षिक वर्ष 2024-25 के लिए आर्थिक रूप से अशक्त किन्तु प्रतिभावान चयनित छात्रों के विद्यालयों में उनका शिक्षा शुल्क जमा कराना प्रारम्भ किया जा चुका है !
इसी कड़ी मेंआज बृहस्पति वार को “सरस्वती विद्या मन्दिर, मायापुर” ,हरिद्वार में अध्ययनरत ,चयनित छात्रों का छह माह का शिक्षा शुल्क संस्था के मार्गदर्शक मण्डल के सदस्य, सहयोगी दिनेश जोशी, महामंत्री डॉ सत्यनारायण शर्मा एवम कोषाध्यक्ष कौशल किशोर मित्तल द्वारा विद्यालय में रुपए 20040 /- चेक के माध्यम से जमा करा दिया गया है।

ज्ञात रहे सामाजिक संस्था सुपरस कल्याण समिति हरिद्वार में प्रतिभावान किंतु आर्थिक रूप से अशक्त छात्र-छात्राओं को अध्ययन करने के लिए प्रेरित करती है और उनके शिक्षण शुल्क आदि व्यय का वहन करती है जिससे प्रतिभावान छात्रों की शिक्षा जारी रह सके । डॉ सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि इस वर्ष प्रतिभावान छात्रों का चयन किया जा चुका है , जिनके शिक्षण शुल्क की व्यवस्था संस्था द्वारा की जाएगी।इनके अतिरिक्त भी अगर कोई ऐसा प्रतिभावान छात्र जानकारी में आता है जो धन के अभाव में अपनी शिक्षा जारी रखने में असमर्थ है उसकी मदद करने का प्रयास किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.