मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज 11 अगस्त रविवार को राज्य के चमोली और बागेश्वर जिले में गरज चमक के साथ भारी से भारी बारिश की संभावना है इन दोनों जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।वहीं देहरादून, चंपावत, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और पौड़ी जिले में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी है जबकि अल्मोड़ा, नैनीताल, टिहरी, रुद्रप्रयाग, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। हरिद्वार और उधम सिंह नगर में अगले दो दिन मौसम सामान्य रहने की संभावना थी यहां बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के शेष जनपदों में मौसम का येलो अलर्ट जारी किया हैपिछले 24 घंटे के भीतर गढ़वाल मंडल के तमाम इलाकों में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक जखोली में 57.5 एमएम, चकराता में 56 एम वर्षा रिकॉर्ड हुई। वहीं हरिद्वार में 17 mm वर्षा हुई
प्रदेश के कुछ प्रमुख स्थानों पर पिछले 24 घंटे में हुई वर्षा इस प्रकार है
पुरोला-49.5, गोचर-48.5, उखीमठ-48.0, द्वारहाट-44.5, नैनीताल 39.5, बागेश्वर-33.0,
थराली-32.0, विकास नगर 30 .0 श्रीनगर 25.5,
लेंडडाउन-17.5, जोलीग्रांट-17.5, लालढांग-17.0, अल्मोड़ा-15.0 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है।