सनातन ज्ञान पीठ शिव मंदिर सेक्टर 1 में चल रही ग्यारह दिवस की कथा के नवम दिवस की श्री शिवमहापुराण कथा में कथा व्यास महंत श्री प्रदीप गोस्वामी जी महाराज जी ने सब भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान शिव की महिमा करते हुए कहा कि जिस स्थान पर शिव लिंग रूप में स्थापित होते हैं वह स्थान साक्षात कैलाश पर्वत के समान पवित्र हो जाता है जहां शिव सदा सपरिवार निवास करते हैं और जहॉ शिव है वही कल्याण रिद्धि सिद्धि इत्यादि निवास करती है। शिव पूजन को कभी ग्रह बाधा ,प्रेत बाधा एवं संसार में अन्य कोई दुख नहीं होता शिव भक्त् के दर्शन मात्र से बड़े-बड़े पाप् समाप्त हो जाते हैं दर्शनार्थि का भाग्योदय हो जाता है ।महाराज श्री ने आज की कथा प्रसंग मे शिव के अनेक अवतारों का वर्णन करते हुए द्वादश ज्योतिर्लिंग कथा एवं पूजन रहस्य को सबके सामने कहा महाराज श्री ने कहा जो इन ज्योतिर्लिंगो के दर्शन करता है उसके समस्त दुःख तुरंत समाप्त हो जाता है।
कथा में मंदिर सचिव ब्रिजेश शर्मा और कथा के यजमान विनीत तिवारी पत्नि दीप्ती तिवारी पुत्र सानिध्य तिवारी,राकेश मालवीय,तेजप्रकाश,दिलीप गुप्ता,दिनेश उपाध्याय,अनिल चौहान,विष्णु समाधिया,मान दाता,हरिनारायण त्रिपाठी,सुनील चौहान,होशियार सिंह,राम ललित गुप्ता,एल डी मेहता,मोहित तिवारी,अलका शर्मा,पुष्पा गुप्ता,नीलू त्रिपाठी,सबिता,नीरु गौतम, गीता बहुगुणा,सुनीता चौहान,पूनम, संतोष चौहान,मंजू,रेनू,मनसा मिश्रा,विनीता,सरला,अंजू पंत,नीता सिंगल राजकिशोरी मिश्रा,विभा गौतम ,कुसुम गेरा,संगीता मेहतो,विनोद देवी,अनपूर्णा मिश्रा,उमा राणा,विनीता देव,बबिता,कौशल्या,मिनाक्षी और अनेको श्रोतागण सम्मिलित हुए ।