हरिद्वार पुलिस ने चेन स्नेचर दबोचा, किया खुलासा कैसे रेडीमेड गारमेंट्स का दुकानदार बना स्नेचर ।

Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article

चेन स्चेचिंग की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैलाने वाला गिरफ्तार
कनखल और रानीपुर क्षेत्र में घटना का हुआ खुलासा, दो चेन बरामद
चेन स्नेंचर बहादरबाद क्षेत्र का रेडिमेड गारमेंटस व्यापारी निकला
ऑनलाइन सट्टे में पैसा गवाने के बाद पैसों की जरूरत पर बना था अपराधी

हरिद्वार। चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर दो थाना क्षेत्रों में सनसनी फैलाने वाले बाइक सवार एक चेन स्नेंचर
को गिरफ्तार कर लिया। चेन स्नेंचर रेडीमेड गारमेंट्स व्यापारी निकला, जोकि ऑनलाइन सट्टे में सारा पैसा गवां देने के बाद सट्टे की आदत ने उसको अपराधी बना डाला। पुलिस ने कनखल थाना और कोतावली रानीपुर क्षेत्र में हुई दोनों चेन स्नेचिंग की घटना का खुलासा करते हुए लूटी गयी दोनों चेन बरामद की है। पुलिस के मुताबिक चेन स्नेंचर एक
ओर घटना को अंजाम देने के इरादे से सड़क पर उतरा था, तभी पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि मोहिनी गंभीर पत्नी स्व. देवेन्द्र कुमार गंभीर निवासी कृष्णानगर थाना‌कनखल हरिद्वार ने थाना कनखल में तहरीर देकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि 06 अगस्त 24 को वह अपने घर के गेट पर खड़ी थी। इसी दौरान एक बाइक सवार पीछे से आया और उसके गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो गया। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बाइक सवार चेन स्नेंचर की शिनाख्त के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि जबकि इसी तरह की पूर्व में कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की वारदात 04 अगस्त 24 को
अज्ञात बाइक सवार द्वारा तड़के राम मन्दिर टिहरी विस्थापित कॉलोनी रानीपुर के पास अंजाम दिया गया था। पुलिस
की जांच में दोनों घटनाए एक ही अपराधी के द्वारा अंजाम दिये जाने के साक्ष्य मिले। उनके आदेश पर पुलिस की
टीम गठित कर जल्द चेन स्नेंचर को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये थे। पुलिस टीम ने चेन स्नेंचर को दबोचने के
लिए मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट किया गया। पुलिस की टीम बाइक सवार चेन स्नेंचर की तलाश में जुटी थी। इसी
दौरान सूचना पर पुलिस ने खोखा तिराहे पर बीती देर शाम चैकिंग अभियान के दौरान बाइक सवार एक संदिग्ध को
दबोच लिया। जिसके पास से दो सोने की चेन बरामद हुई।

कप्तान ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम निर्देश उर्फ निशू पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम बेगमपुर
निकट रविदास मंदिर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार बताते हुए कनखल और रानीपुर क्षेत्र में हुई दोनों चेन स्नेचिंग
की वारदात को अंजाम देना स्वीकार करते हुए खुलासा किया कि उसकी बेगमपुर में रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है।
लेकिन उसको ऑनलाइन सट्टा लगाने की लत लग गयी थी। ऑनलाइन सट्टे में सारा पैसा गवा दिया।

उन्होंने बताया कि जिसके बाद पैसों की जरूरत पड़ने पर वह सुनसान जगह और अकेली बुजुर्ग मेहिलाओं को टारगेट
बनाकर उनके गले से सोने की चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने लगा। बीती शाम भी वह चेन स्नेचिंग की
वारदात को अंजाम देने के इरादे से घर से सड़क पर निकला था कि तभी पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ
सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.