इस बार की मुल्तान ज्योत शोभा यात्रा देशभक्ति की थीम पर होगी ,श्रद्धालु हाथ में तिरंगा लेकर चलेंगे। गंगा जी की स्वच्छता का भी दिया जाएगा संदेश।
अखिल भारतीय मुलतान संगठन अपना 114 वॉ वार्षिक श्री मुलतान जोत महोत्सव 11 अगस्त को बड़ी धूमधाम के साथ मनाने जा रहा है। जिसकी अखिल भारतीय मुलतान संगठन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है। इस महोत्सव में देश के विभिन्न प्रांतों से भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होगे। महोत्सव में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएगे। इस बार महोत्सव में नयी तकनीक का प्रयोग करते हुए बिजली की आकर्षक जोतों को भी शामिल किया गया हैं, जो कि लोगों के मन को मोह लेंगी। महोत्सव के दौरान स्थान-स्थान पर प्रसाद वितरण किया जाएगा और हवन एवं सुंदर कांड का पाठ भी होगा। महिलाएं सत्संग करते हुए हरकी पौड़ी पर गंगा में जोत प्रवाहित करेगी। इस बात की जानकारी अखिल भारतीय संगठन के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नागपाल, महामंत्री जेआर अरोड़ा और कोषाध्यक्ष सतपाल अरोड़ा ने संयुक्त रूप से रविवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि धार्मिक उत्सव का मुख्य उद्देश्य वरूण देवता अर्थात गंगा मैया की अराधना करना है।
उन्होंने बताया कार्यक्रम का विशेष आकर्षण सुबह गंगा मैया का दूध अभिषेक करना है जिसमें मां गंगा की पूजा अर्चना के बाद दूध की होली खेली जाएगी ।मुल्तान जोत की शोभायात्रा पूजा अर्चना के बाद शाम 5:30 बजे मुल्तान ज्योत सभा भवन खड़खड़ी से आरंभ होगी ,शोभा यात्रा का पंजाब सिंह क्षेत्र ,भीमगोडा, हर की पौड़ी आदि स्थानों पर स्वागत किया जाएगा शोभा यात्रा 7:00 बजे आपकी हरकी पौड़ी पहुंचेगी जहां जोत प्रवाहित की जाएगी उन्होंने बताया शोभायात्रा की शोभा बढ़ाने दिल्ली के अनेक राजनेता और कलाकार भाग लेने पहुंच रहे हैं जिसमें दिल्ली के तीन सांसद कमलजीत सेहरावत ,योगेंद्र चंदोलिया प्रवीण खंडेलवाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहितअनेक विधायक और पार्षद शामिल है। उन्होंने बताया शोभा यात्रा में सनी देओल ,बाबा रामदेव सहित अनेक मशहूर लोगों के अभिनय करने वाले भी सम्मिलित होंगे। उन्होंने कहा इस महोत्सव में अनेक शहरों के अलग-अलग संगठन आकर शोभायात्रा निकालते हैं लेकिन उन सब का उद्देश्य समान है वे सभी आने वाली पीढ़ियों को मां गंगा के प्रति श्रद्धा और आस्था का विश्वास जगाते हैं और मुल्तानियों की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं। प्रेस वार्ता में इस अवसर पर मनोहर लाल ढींगरा, सुमित नागपाल,गौरव और दीपक गांधी भी उपस्थित थे।