जब कोई वारंटी जानबूझकर फरार हो जाता है और पुलिस द्वारा भेजे गए वारंट को तामील करने से बचता है तो पुलिस को ऐसे कदम उठाने पड़ते हैं जिससे उसके वारंट के बारे में सबको पता चल जाता है ऐसा ही देहरादून में हुआ जबफरार वारण्टी की मुनादी करने ढोल नगाड़ों के साथ पहुँची दून पुलिस, अभियुक्त के मकान, मोहल्ले के मुख्य-मुख्य स्थानों व चौराहों पर ढोल नगाड़ों के साथ अभियुक्त के फरार होने की करी उद्घोषणा।
अभियुक्त के मकान के मुख्य गेट सहित मोहल्ले के मुख्य-मुख्य स्थानों व चौराहों पर मा० न्यायालय से प्राप्त धारा 82 सीआरपीसी का नोटिस किया चस्पा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा माननीय न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंटो पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सभी अधीनस्थों को कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं।
जिसके क्रम में थाना डालनवाला में अभियुक्त राजेश अग्रवाल पुत्र बी.पी अग्रवाल निवासी 18 नेमी रोड डालनवाला जनपद देहरादून जो कि माननीय न्यायालय देहरादून द्वारा पूर्व में जारी वारंट में काफी समय से लगातार फरार चल रहा है, के संबंध में प्राप्त गैर जमानती वारंट तथा 82 सीआरपीसी के नोटिस की तामीली हेतु 03 अगस्त को अभियुक्त के आवास पर दबिश दी गई तो अभियुक्त घर पर नही मिला, जिस पर माननीय न्यायालय से प्राप्त 82 सीआरपीसी के नोटिस के संबंध में अभियुक्त के आवास में ढोल नगाड़ों के साथ ऊंची मुनादी कराई गई और नोटिस चस्पा किया।