रुड़की में हुए गोलीकांड के मामले में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को जेल भेजने के चंद मिनट के बाद पुलिस ने विधायक उमेश कुमार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया। उमेश कुमार के विरुद्ध उक्त प्रकरण में पूर्व विधायक खानपुर कुंवर प्रणव सिंह पक्ष की ओर से रानी देवयानी की तहरीर पर दि० 26.1.25 को कोतवाली रुड़की में मु0अ0स0 29/25 धारा 190, 191(2), 191(3), 351(3), 352 BNS दर्ज किया गया था, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उमेश कुमार को 40 40 हजार की दो जमानत पर रिहा कर दिया। जबकि इससे पहले पूर्व विधायक चैंपियन जिन पर मु०अ०सं० 30/2025धारा 109,115(2),190, 191(2), 191(3), 324(4), 333, 351(3), 352 बी०एन०एस० एवं 30 आयुध अधिनियम । थाना कोतवाली रूड़की, हरिद्वार दर्ज था। उनको सुनवाई के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रोशनाबाद जेल भेजा गया है।
उमेश कुमार और चैंपियन दोनों के हजारों समर्थक रोशनाबाद में जमा है। अपने-अपने नेता के समर्थन में जोर-शोर से समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं। कोर्ट के चारों तरफ कड़ा सुरक्षा घेरा बनाया गया है।
निकाय चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद इस घटनाक्रम के बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरिद्वार से लेकर रुड़की और लंढोरा खानपुर तक पुलिस सक्रिय है।