. कांवड़ महायात्रा – 2024 आज 30 जुलाई को करीब 68 लाख कांवड़िये हरिद्वार से गंगाजल लेकर रवाना हुए,कांवड़ यात्रा 2024 में अब तक ढाई करोड़ से अधिक कांवड़िए रवाना हो चुके है
अब बड़ी-बड़ी कांवड़े ले जाने वाले तो कम दिखाई दे रहे हैं अब डाक कांवड़ और दो पहिया वाहनों से जल ले जाने वाले कवड़ियों की संख्या एकदम बढ़ गई है। पिछले 24घंटे में एक लाख से बाइक और स्कूटर हरिद्वार पहुंच चुके है।
पुलिस प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आज कांवड़ियों की संभावित संख्या :-
68,00,000 (अड़सठ लाख)
कांवड़ियों की प्रगतिशील संख्या- 2,51,40,000
(दो करोड़ इक्यावन लाख चालीस हजार)
आज जनपद में प्रवेश करने वाले कांवड़ वाहनों का विवरण- 1,71,552
(क)- दोपहिया वाहन- 100445
(ख)- छोटे वाहन- 52207
(ग)- बड़े वाहन- 18900
कुल खोये श्रद्धालुओं की संख्या- 124
कुल पाये श्रद्धालुओं की संख्या- 101
कुल डूबने वाले श्रद्धालुओं की संख्याः- 70,
(बचाये गये-70, मृत्यु-00, लापता-00)