बहादराबाद में ग्राम पंचायत की भूमि को खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाया गया, ग्राम प्रधान ने खंडन किया, दोनों पक्षों ने प्रेस क्लब में अपनी अपनी कही

राजनीति समस्या हरिद्वार
Listen to this article

ग्राम पंचायत की भूमि को खुर्दबुर्द नहीं होने दिया जाएगा-संजय दाता राम चौहान नियमानुसार किया गया भूमि का विनिमय-नीरज चौहान

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बहादराबाद ग्राम प्रधान पर ग्राम पंचायत की भूमि खुर्द बुद्ध करने का आरोप लगाया वहीं ग्राम प्रधान ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि जो काम किया जा रहा है वह नियमन अनुसार ही किया जा रहा है।
  प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान भारतीय किसान यूनियन (बेदी) के प्रदेश अध्यक्ष संजय दात राम चौहान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि बहादराबाद ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत की भूमि को खुर्दबुर्द करने में शामिल हैं। उनके द्वारा गलत तरीके से भूमि का विनिमय किया जा रहा है। जिसको किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शासन प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि तहबाजारी के ठेके के नाम पर ग्राम पंचायत सदस्यों के फर्जी हस्तारक्षर दिखाकर भूमि के कब्जे का खेल किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों के जनहित की भूमि को खुर्दबुर्द नहीं करने दिया जाएगा। इस भूमि पर पूर्व से ही बाग चला आ रहा है। जिसमें फलदार वृक्ष लगे हुए हैं। लेकिन ग्राम प्रधान व अन्य लोग इस भूमि को खुर्दबुर्द करने की नीयत से कुचक्र चला रहे हैं। उन्होंने जल्द से जल्द जमीन से कब्जा हटाने की बात कही। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सात दिन के अंदर कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन चलाया जाएगा। प्राइवेट बिल्डर को यह भूमि किसी भी सूरत में नहीं बेचने दी जाएगी। क्षेत्र के ग्रामीण एकजुट होकर अपना विरोध जताएंगे। प्रैसवार्ता में विजयपाल सिंह, मनदीप कर्णवाल, प्रमोद चौहान, मोहित चौहान, सूरज चौहान, सूरजपाल, गुलजार अहमद आदि मौजूद रहे।

वहीं बहादराबाद ग्राम प्रधान नीरज चौहान ने आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि नियमानुसार ग्राम सभा की बैठक में सदस्यों ने पूर्ण बहुमत से भूमि को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया था। लेकिन कुछ लोग भूमि को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं। राजनीति से प्रेरित होकर वह लोग ग्रामीणों को भला नहीं होने दे रहे हैं। भूमि का विनिमय ग्रामवासियों के हितों को देखकर ही किया गया है। उन्होंने कहा कि भूमि पर खेती के अलावा स्वास्थ्य केंद्र, कन्या विद्यालय, खेल प्रबंधन, विवाह समारोह जैसे जनहित के कार्यो को किया जाएगा। पूर्व की भूमि की आकृति टेढ़ी मेढ़ी थी। मुख्य मार्ग से काफी दूर थी। ग्राम सभा को विनिमय में मिली भूमि मुख्य मार्ग इब्राहिमपुर स्थित है। मुख्य मार्ग रिंग रोड़ पर होने के चलते किसी भी सामाजिक व राजकीय कार्य में प्रयोग लायी जा सकती है। जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर ग्रामीणों को लाभ मिल सकेगा। यह विनिमय जनहित एवं ग्रामवासियों के हित में हुआ है। लेकिन कुछ अराजक तत्व राजनीतिक रंग देकर गांव का माहौल खराब करने में तुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। प्रैसवार्ता में समाजसेवी मोहन त्यागी, कृष्ण कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.