इंदिरा गांधी ने प्राइवेट बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर देश की आर्थिक स्थिति को किया था मजबूत
भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती पर नेहरू युवा केंद्र मे भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई । और उनके किए गए कार्यों का स्मरण किया गया। नेहरू युवा केंद्र के उपाध्यक्ष डॉ शिव शंकर जायसवाल ने कहा की इंदिरा गांधी के अंदर निर्णय लेने की अपार शक्ति थी । इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के के दो टुकड़े कर बांग्लादेश की स्थापना की और पाकिस्तान को कमजोर किया इस बात के लिए राष्ट्र उनका कृतज्ञ है। इस मौके पर डॉ हिमांशु द्विवेदी ने कहा की इंदिरा जी ने पंजाब के आतंकवाद को समाप्त करके अपने को राष्ट्र पर समर्पित कर दिया । उनके इस बलिदान को देश आज तक भुला नहीं पाया। संस्था के कार्यवाहक अध्यक्ष पदम प्रकाश शर्मा ने कहा इंदिरा जी गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर देश को आर्थिक रूप से मजबूत किया और देश को एक नई दिशा दी थी। इस अवसर पर संस्था के सचिव सुखबीर सिंह कांग्रेसी नेता ओ पी चौहान ललित शर्मा विभोर आदि मौजूद थे।
