हरिद्वार में कावड़ मेले के दौरान रोडवेज बसों के संचालन के लिए नई व्यवस्था लागू।

Police कांवड़ यात्रा हरिद्वार
Listen to this article

कावड़ मेले के दौरान रोडवेज बसों के संचालन के लिए नई व्यवस्था लागू।
कांवड़ की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रोडवेज बसों को लेकर कप्तान का बड़ा फैसला । देखें एसएसपी हरिद्वार का संदेश

मुख्य हरिद्वार से बाहर होगी रोडवेज बसों की पार्किंग
गढ़वाल के लिए मोतीचूर, कुमाऊं के लिए नीलधारा पार्किग चयनित, ऋषिकुल से रवाना होंगी दिल्ली रूट की रोडवेज बसें।
कांवड़ मेले में हरिद्वार आ रहे कांवड़ियों और वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। भीड़ के लगातार बढ़ते दबाव के बीच अन्य यात्रियों की सहुलियत के लिए एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर आज दिनांक 26.07.24 से रोडवेज बसों का संचालन अस्थाई बस अड्डों से प्रारम्भ कर दिया गया है।

गढवाल व देहरादून की तरफ से आने वाली समस्त रोडवेज बस मोतीचूर पार्किंग तक आएंगी। कुमाऊं व उधमसिंह नगर एवं नजीबाबाद से आने वाली समस्त रोडवेज बसें नीलधारा पार्किंग तथा दिल्ली मुजफ्फनगर, सहारनपुर से आने वाले समस्त रोडवेज बसे ऋषिकुल में खड़ी की जायेगी।

दिल्ली जाने के लिये रोडवेज को ऋषिकुल पार्किंग से वाया नजीबाबाद मीरापुर को भेजा जायेगा।

कांवड मेले की समाप्ति तक उपरोक्त अस्थाई पार्किंग से ही रोडवेज बसों का संचालन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.