खराब बाइक को धक्का लगवाने के बहाने स्कूटी ले उड़ा शातिर, देहरादून पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Dehradun Police अपराध
Listen to this article

किसी अनजान आदमी की मदद करें तो सावधानी से करें ,कहीं मदद के चक्कर में आपको लेने की देने ना पड़ जाए ऐसा ही एक वाक्या देहरादून में हुआ, जहां एक व्यक्ति ने अपनी बाइक खराब होने का बहाना कर स्कूटी सवार से मदद के नाम पर धक्का लगाने को कहा और खुद स्कूटी लेकर फरार हो गया, ऐसे ही शातिराना अंदाज़ में लोगों से मदद मांगने के नाम पर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ़्तार, अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 01 स्कूटी व एक मोटर साईकिल की गई बरामद।

कोतवाली पटेलनगरमें 21-07-2024 को वादी निवासी ग्राम मराड, थाना थत्यूड, जनपद टिहरी गढवाल हाल पता सुभाष नगर, कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ने थाना पटेलनगर पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 21-07-2024 को वो अपनी स्कूटी सं0-यू0के0-07-एफटी-2593 से सब्जी मण्डी निरंजनपुर जा रहे थे तभी रास्ते में उन्हें एक व्यक्ति मिला जिसने बताया कि उसकी मोटर साईकिल मे तेल खत्म हो गया है और मदद मांगते हुए मोटर साईकिल मे पीछे से धक्का का अनुरोध किया, थोड़ी दूर चलने के बाद उक्त व्यक्ति ने स्वयं वाहन को धक्का मारने की बात कहकर अपनी मोटर साईकिल वादी को दे दी तथा वादी की स्कूटी से बाइक को धक्का मारते हुए जैसे ही भण्डारी बाग के पास पंहुचा तो उक्त व्यक्ति वादी की स्कूटी लेकर वहां से फरार हो गया।जिसके बाद वादी उक्त मोटर साइकिल संख्या: यू0के0-07- बीएल-2904 को लेकर थाना पटेलनगर पहुँचा, बाद में पता चला कि यह मोटर साइकिल भी चोरी की थी।

पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप कल चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कबाडी बाजार पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने से घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त सौरभ पंचात्म को चोरी की स्कूटी संख्या: यू0के0-07-एफटी-2593 के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त द्वारा वादी के पास छोड़ी गई मोटर साईकिल के सम्बन्ध मे अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उक्त मोटर साईकिल उसने मसूरी थाना क्षेत्र से चोरी की थी,

अभियुक्त:-सौरभ पंचात्म पुत्र राजकुमार पंचात्म निवासी 44/47 टाइटन रोड मौहब्बेवाला हाल पता बृन्दावन गार्डन के पास बंजारावाला, कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र- 18 वर्ष ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.