सावन का महीना प्रारंभ हो चुका है, इस बीच बारिश के दौर भी आरंभ हो चुके हैं।
आज मौसम विभाग ने दोपहर 12.00 बजे से 3:00 बजे तक तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है जिसके अनुसार हरिद्वार, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग जनपदों में कहीं कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तेज दौर सम्भाभना जताई है ।
मौसम विभाग ने नैनीताल और देहरादून जनपदों में कुछ जगह हल्की से मध्यम वर्षा होने तथा कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा भारी वर्षा और वर्षा के तेज दौर होने की संभावना के साथ मौसम का येलो अलर्ट भी जारी किया है इसके अलावा चंपावत, उधमसिंह नगर में कहीं-कहीं गरनन वाले बादल विकसित होने तथा बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना है । राज्य के मौसम विभाग में 5 दिन का मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए पूरे राज्य में वर्षा की संभावना व्यक्त की है और मौसम का येलो अलर्ट जारी किया है।