कांवड़ मेले में “मैन ऑफ द डे “रहे पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए एसएसपी हरिद्वार ने किया पुरस्कृत ।

Police कांवड़ यात्रा सम्मान हरिद्वार
Listen to this article

प्रतिदिन लाखों की संख्या में भोले हरिद्वार आकर जल भरकर जा रहे हैं जिनकी सुचारू व्यवस्था में लगभग 7000 पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात किए गए हैं। कई किलोमीटर में फैले मेला क्षेत्र के प्रत्येक सुपर जोन में अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा “मेला समाप्ति तक प्रतिदिन” सम्मानित किए जाने की व्यवस्था की गई है जिसके तहत उत्साहवर्धन हेतु एक मोमेंटो एवं ₹1000 नगद ईनाम दिया जाता है।

भारी व्यस्तताओं के बीच भी कप्तान ने सभी कर्मियों का उत्साहवर्धन किया गया और सभी के साथ सामूहिक फोटो भी खिंचवाई गई जिससे कर्मचारीगण द्वारा स्वयं को गौरवान्वित महसूस किया गया।

23-07-2024 की शाम कांवड़ मेले में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित मैन_ऑफ_द_डे :–

1- उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार

उक्तकर्मी द्वारा कांवड़ खण्डित होने की दो घटनाओं में अपनी त्वरित सूझबूझ का परिचय देते हुए कानून व्यवस्था अक्षुण्ण रखी गई।

2- कां0 प्रमोद बिष्ट

उक्त कर्मी द्वारा सजग ड्यूटी करते हुए मनसा देवी मंदिर परिसर से दो जेबकतरों को दबोचा।

3- हे0कां0 दिनेश पंवार

उक्त कर्मी द्वारा कांवड़ियों को हाइवे पर जाने से रोकते हुए अथक मेहनत और लगन से कार्य किया गया।

4- कां0 राजेश

उक्त कर्मी द्वारा अपनी ड्यूटी का मौके की स्थिति देखते हुए अच्छे से निर्वहन किया गया।

5- हे0कां0 दिनेश कार्की

उक्त कर्मी द्वारा अपने ड्यूटी पॉइंट पर बेहद सजग रखते हुए अच्छे से अपने कार्यों का निर्वहन किया गया।

6- कां0 ओमवीर

उक्त कर्मी द्वारा ड्यूटी पर सतर्क रहते हुए भारी वाहनों को शहर क्षेत्र में प्रवेश करने से रोका गया।

7- म0कां0 कल्पना

उक्त कर्मी द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया गया जिसकी स्थानीय स्तर पर भी खासी प्रशंसा की गई।

8- कां0 मनोज असवाल

उक्त कर्मी द्वारा पुल संख्या 3 के पास बैरागी जाने वाले पुल से गंभीर अवस्था में घायल युवक को निकाल कर 108 के माध्यम से चिकित्सालय भेजा गया।

9- कां0 कुलदीप राणा

उक्त कर्मी द्वारा अपनी ड्यूटी पर सजग रहते हुए तत्परता से अपने कार्यों का निर्वहन किया गया।

10- कां0 मनोज असवाल

उक्त कर्मी द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जिससे व्यक्ति आज सुरक्षित है।

11- हे0कां0 तेजेन्द्र
12- कां0 अख्तर अली

उक्त कर्मियों द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही टक्कर मारकर भागे वाहन (कार) के बारे में कंट्रोल रूम को सूचना दी गई जिसे चैकिंग के दौरान पकड़ लिया गया।

13- हे0कां0 आशिक अली (SDRF)
14- कां0 शिवम (SDRF)

उक्त कर्मियों द्वारा कांगडा घाट में डूब रहे कांवड़िए को सकुशल बाहर निकाला गया जिसकी मौके पर मौजूद लोगों द्वारा सराहना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.