उत्तराखंड कांग्रेस ने केदारनाथ बचाओ पद यात्रा की शुरुवात हर की पौड़ी से की।
आज बुधवार को गंगा पूजा के बाद इस पदयात्रा का शुभारंभ किया गया।
उत्तराखंड कांग्रेस के
प्रदेश अध्यक्ष करण महारा,उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, हरीश रावत , विधान सभा में विपक्ष के नेता यशपाल आर्य, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विधायक प्रीतम सिंह, मंत्री प्रसाद नैथानी,विधायक ममता राकेश, विधायक फुरकान अली , कांग्रेस के लोक सभा चुनाव में प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत,पूर्व विधायक रंजीत रावत, संजय पालीवाल, अशोक शर्मा,महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग महेश प्रताप सिंह, राजवीर चौहान , नगरयुवक कांग्रेस अध्यक्ष तुषार कपिल, महावीर वशिष्ठ, कैलाश भट्ट, अंजू मिश्रा वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोम त्यागी राजीव भागर्व , सुभाष कपिल,मधुकांत गिरी, अरविंद शर्मा,, ऋषभ विशिष्ठ,नारायण शुभम जोशी, नितिन यदुवंशी त्रिलोकी,के अलावा भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे जगह-जगह लोगो ने यात्रा का स्वागत किया।
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा देशभर में नफरत की राजनीति में धर्म का इस्तेमाल कर रही है। आमजन को भाजपा की असलियत बताने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। जबकि कांग्रेस हमेशा देश में एकता, अखंडता और सौहार्द की पक्षधर रही है। कहा कि बाबा केदारनाथ, बाबा भैरवनाथ और मां गंगा का आशीर्वाद लेकर केदारनाथ गर्भ गृह से सोना चोरी के मामले में भाजपा का असली चेहरा सामने लाने के लिए यात्रा निकाली जा रही है।