मां गंगा भागीरथी व्यापार मंडल ने उत्तरी हरिद्वार में बंदरों एवं आवारा पशुओं की समस्या और अन्य मांगों को लेकर एसएनएको सौंपा ज्ञापन ।

राजनीति समस्या हरिद्वार
Listen to this article

मां गंगा भागीरथी व्यापार मंडल ने सहायक नगर अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
आज मां गंगा भागीरथी व्यापार मंडल की ओर से वार्ड 3 दुर्गानगर के आनंद आश्रम से लेकर चेतन ज्योति आश्रम तक क्षतिग्रस्त नाले के पुनर्निर्माण हेतु एवं उत्तरी हरिद्वार में बंदरों एवं आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर नगर निगम के एसएनए श्यामसुंदर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन सौंपने के दौरान मां गंगा भागीरथी व्यापार मंडल के अध्यक्ष सूरज शर्मा ने कहा कि नाला क्षतिग्रस्त होने से फैल रही गंदगी की वजह से संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना हुआ है। इसलिए क्षतिग्रस्त नाले का जल्द से पुर्ननिर्माण कराया जाए। क्षेत्र में बंदरों और आवारा पशुओं की वजह से भी लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम टीम को बंदरों और आवारा पशुओं को पकड़ कर क्षेत्र के लोगों को समस्या निजात दिलानी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में मां गंगा धीरज झा, आशु आहूजा, चेतन खुराना, प्रमोद पाल, समाजसेवी जनेश्वर त्यागी, रमेश नाथ, विकास कुमार, मनोज महंत, आशु कंडवाल, कपिल जौनसारी, सुबोध पाल, अर्पित, बंटी, राजू, नरेश पाल, पंकज जोशी, सुमित बंसल, आदर्श पांडे, हरीश सैनी, दिनेश सैनी, इंद्र कौशिक, मुकुल नारायण, सूरज गुप्ता भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.