मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड राज्य के सरकारी कर्मचारियों, सिविल और पारिवारिक पेंशनरों, स्थानीय निकायों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों, राजकीय विश्वविद्यालयों, प्राविधिक शिक्षण संस्थानों तथा यू.जी.सी. वेतनमान पर कार्यरत कार्मिकों के हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री ने इन सभी वर्गों को 7वें वेतन आयोग के तहत अनुमन्य मूल वेतन में देय महंगाई भत्ते (DA) को वर्तमान 53 प्रतिशत से बढ़ाकर 55 प्रतिशत करने का प्रस्ताव अनुमोदित कर दिया है। यह बढ़ी हुई दर 1 जनवरी 2025 से लागू होगी। इस निर्णय से हजारों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को आर्थिक लाभ मिलेगा और उनकी मासिक आय में कुछ राहत महसूस होगी।
राज्य में बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत जिले की तहसील के लिए भवन निर्माण हेतु 13.86 करोड़ रुपये तथा अल्मोड़ा जनपद के जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लमगड़ा तहसील के भवन निर्माण हेतु 3.88 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। यह पहल प्रशासनिक कार्यों को और अधिक सुगम एवं प्रभावी बनाएगी, जिससे आम जनता को सुविधाएं प्राप्त होंगी।
मुख्यमंत्री ने बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में जनपद उधमसिंह नगर एवं पिथौरागढ़ में भी विभिन्न निर्माण कार्यों हेतु कुल 5.63 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के पूर्व निर्मित ढांचे को ध्वस्त करने, अस्थायी विस्थापन कार्यों तथा रनवे के विस्तारीकरण हेतु 3 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। वहीं, पिथौरागढ़ जनपद की कनालीछीना तहसील परिसर में पार्किंग स्थल, चाहरदीवारी एवं पहुँच मार्ग के निर्माण हेतु 2.63 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
