शराब पर अंकुश लगाने के लिए नॉन वेज को बंद कराना जरूरी,भेल सेक्टर 1 मार्केट के सामने सड़क के किनारे गाडियों मे शराब पीना रोकने मे प्रशासन नाकाम।

Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article

भेल सेक्टर 1 मार्केट के सामने सड़क के किनारे गाडियों मे शराब पीना रोकने मे प्रशासन नाकाम

पूर्व मे संपदा विभाग ने लगाया था शराब पीने पर अंकुश

खोखा मार्केट का वारदातों से है पुराना नाता

हरिद्वार भेल का खोखा मार्केट सेक्टर 1 पुनः चर्चाओं में है। यहां के एक व्यापारी नेता का कहना है कि यहां मार्केट के सामने रात को गाडियों मे बैठ कर शराब पीना आम बात है। जिसको न तो रानीपुर पुलिस रोक पा रही है न ही भेल का संपदा विभाग । उन्होंने सबूत के तौर पर वहीं पास कूड़े में अनेक शराब की बोतल भी दिखाई जिन्हें गाडियों मे शराब पिलाने जैसे कार्यों को पुष्टि होती थी। इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका यदि कोई निभा रहा है तो वह सेक्टर 1 स्थित एक नॉन वेज रेस्टोरेंट है।जो गाडियों मे नॉन वेज परोसता है। बताया जा रहा है कि उसकी पुलिस और संपदा विभाग दोनों से सांठ गांठ है। जिस कारण भेल कर्मिओं के परिवार खाना खा कर टेहलने भी नही निकल पा रहे है। लोगो मे खौफ बना हुआ है। लेकिन पुलिस कोई उचित कार्रवाई नहीं कर रही।
प्रशासन और पुलिस से भेल की जनता का भरोसा ही उठ गया है भेल के सेक्टर एक का खोखा मार्केट हर 15 से 20 दिन मे कोई न कोई वारदात हो ही जाती है। जिस पर अंकुश लगाने के लिए संपदा विभाग मार्केट बंदी का आदेश तक जारी करता रहा है। गत वर्ष संपदा विभाग ने शराब को रोकने मे महत्व पूर्ण भूमिका निभाई थी। लेकिन आज फिर उसी सख्ती से पुलिस और संपदा विभाग चाहे तो गाडियों मे शराब पीने को रोका जा सकता है। यदि संपदा विभाग मार्केट मे नॉन वेज बिक्री ही बंद करा दे तो शराब पीना अपने आप बन्द हो जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.