भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ(BSPS) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का प्रस्ताव मध्य प्रदेश राज्य इकाई जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ मध्य प्रदेश(JUMP) के अध्यक्ष राष्ट्रीय सचिव डॉ नवीन आनंद जोशी ने 27 जुलाई को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 80 किलो मीटर दूर नरसिंहगढ़ में रखी है, जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पाण्डेय जी ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है।
नरसिंहगढ़ राज्य के बारे में:
नरसिंहगढ़ राज्य को राजगढ़ के तत्कालीन शासक रावत मोहन सिंहजी के छोटे भाई पारस रामजी ने 1681 ई. में राजगढ़ राज्य से अलग कर बनाया था।यह शहर लगभग 300 साल पुराना है जिसकी स्थापना 1681 में दीवान परसराम ने की थी। शहर में खूबसूरत झील जिसमें पुराना किला और महल झलकता है, आज भी संस्थापक के नाम पर मौजूद है।माघ माह मे हर साल यहां एक मेला आयोजित किया जाता है और यह प्रसिद्ध मंदिर 16-17वी शताब्दी में राजा संग्राम सिंह (श्याम सिंह) की स्मृति मे पत्नी भाग्यवती द्वारा बनाया गया था । यहा राजा हाजी वली की एक मुगल सैनिक के साथ हुई मुठभेड़ में मौत हो गई थी । यह मंदिर राज्य सरकार द्वारा संरक्षित है। ।