पहाड़ी महासभा ने भारत रत्न पं गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर श्रद्धांजलि दी और रक्तदान शिविर आयोजित किया , अपर जिलाधिकारी पी एल शाह ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य हरिद्वार
Listen to this article

पहाड़ी महासभा हरिद्वार में आज पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और रक्तदान शिविर का आयोजन किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह ने प्रतिभाग किया। आज रविवार को भारत रत्न पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त की 135वीं जयन्ती के अवसर पर ब्लड बैंक निकट मेला चिकित्सालय में पहाड़ी महासभा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर रहे अपर जिलाधिकारी ने भारत रत्न पण्डित गोविन्द बल्लभ पन्त को पुष्पांजलि अर्पित की।


अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) ने रक्तदान शिविर में कहा कि रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गयी है तथा जो भी व्यक्ति रक्तदान करते हैं, वे महान पुण्य का कार्य करते हुये, प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप में, किसी को जीवन देने के कार्य में अहम भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।
अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) ने इस मौके पर रक्तदाताओं की इस पुनीत कार्य में सहयोग देने के लिये हृदय से भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा रक्तदाओं को पोषण किट भी प्रदान किये।
इस अवसर पर सचिव रेडक्रास डॉ0 नरेश चौधरी, सुभाष पुरोहित, इन्द्र सिंह रावत, एस0पी0 चमोली, तरूण व्यास, दिनेश लखेड़ा, राकेश नौडियाल, नन्दन सिंह रावत, भगवती प्रसाद पन्त, जसवन्त सिंह, रितेश नौडियाल, महेश विजल्वाड़, प्रकाश भारद्वाज, डी0एन0 जुयाल, ललित भारद्वाज, हेमराज थपलियाल, सौरभ कण्डवाल सहित सम्बन्धित पदाधिकारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
…………………….

1 thought on “पहाड़ी महासभा ने भारत रत्न पं गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर श्रद्धांजलि दी और रक्तदान शिविर आयोजित किया , अपर जिलाधिकारी पी एल शाह ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.