संजय अग्रवाल ने कहा “राशन डीलरों को मिलने वाली कमीशन पर कमिशन मांगते हैं जिला पूर्ति अधिकारी” भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री धामी को पत्र लिखा।

प्रशासन समस्या हरिद्वार
Listen to this article


  संजय अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष  महानगर कांग्रेस  हरिद्वार एवं
कार्यकारी जिलाध्यक्ष
राजकीय उचित दर विक्रेता एसोसिएशन रजि.
ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर हरिद्वार के डी एस ओ पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जिला पूर्ति अधिकारी  हरिद्वार में जब से तेजपाल सिंह तैनात हैं उनके द्वारा भ्रष्टाचार का खुला खेल खेला जा रहा है।अभी कुछ दिन पूर्व राशन डीलरों ने अपने कमीशन के लिए प्रदेशव्यापी हड़ताल कुछ दिन पूर्व की थी तो इसके बाद सरकार द्वारा उन डीलरों का कमीशन समय से मुख्यालय में भेज दिया जाता है। लेकिन अब मुख्यालय में कमीशन पर कमीशन को लेकर खुला खेल खेला जा रहा है।हरिद्वार में डीएसओ तेजबल सिंह ने राशन डीलरों का सितंबर 23 से दिसंबर 23 तक का चार माह का पैसा आ चुका है परंतु डीएसओ द्वारा डीलरों की कमीशन में से 15 पर्सेंट कमीशन तय कर दिया गया है।जो भी राशन विक्रेता अपने कुल लाभांश का 15% भुगतान डीएसओ को कर देगा उसका तुरंत पैसा खाते में आ जाएगा।भुगतान ना करने पर दुकान का लाइसेंस सस्पेंड करने की खुली धमकी डीएसओ द्वारा दी जाती है। इससे आगे संजय अग्रवाल कहते हैं कि इस सबका खामियाजा राशन कार्ड धारक को भुगतना पड़ेगा। उन्हें राशन 35 किलो के बदले 30 किलो मिलेगा तथा कुछ को राशन मिलेगा ही नहीं है। उन्होंने डीएसओ पर गैस वितरको को भी परेशान करने का आरोप लगाया है उन्होंने उत्तराखंड शासन से अपील की है कि वर्तमान डीएसओ को तुरंत प्रमोशन देकर यहां से हटाने की कृपा करें उन्होंने अगर इनका यही रवैया जारी रहा तो जनता को सड़कों पर आना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.