गजब – मैथ्स का टीचर बना चोर, चोरी करने गया और सो गया, सुबह उठते ही पकड़ा गया ।

अपराध राष्ट्रीय
Listen to this article

मैथ्स का टीचर था पैसे की जरूरत होने पर चोर बन गया अपने साथियों के साथ चोरी करने पहुंचा और घर में सो गया, उठा तो उसके साथी उसे उड़ाए बगैर कीमती सामान लेकर घर से फरार हो गए और सोये हुए को उठाकर प्बलिक ने धर लिया उसकी निशानदेही पर एक साथी पकड़ा गया दूसरे की है तलाश। मामला शहर के नौबस्ता इलाके का है. यहां रहने वाले इंद्र कुमार अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार के लिए अपने गांव गए थे और घर को लॉक करके चाबी पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार को दे गए थे. नौबस्ता के ही रहने वाले दीपक शुक्ला ने अपने साथी सोनू पांडे और सुनील तिवारी के साथ मिलकर इंद्र कुमार के घर में चोरी का प्लान बनाया. उन्हें पता था कि इंद्र कुमार गल्ला व्यापारी हैं. तीनों को उम्मीद थी कि इंद्र के घर में काफी सारा कैश और कीमती सामान भी होग ।8 सितंबर की रात में तीनों ने प्लान के मुताबिक इंद्र के घर में चोरी करने की नीयत से प्रवेश किया. चोरी करने के दौरान दीपक शुक्ला को नींद आने लगी. उसने अपने दोनों साथियों से कहा तुम लोग चोरी करके सामान पैक करो मैं थोड़ा सा सो लेता हूं, जब निकलने लगो तो मुझे जगा देना. दीपक को उठाकर साथ ले जाने की बजाय उसके साथियों ने मकान में चोरी किया पूरा सामान अपने साथ लिया और वहां से रफूचक्कर हो गए. इधर, दीपक शुक्ला बड़े आराम से अपने कपड़े उतार कर कमरे की फर्श पर चैन की नींद सोता रहा. वह इतनी गहरी नींद में सोया कि सुबह हो गई और उसे पता भी नहीं चला. उधर, सुबह घर के पेड़ों में पानी देने के लिए रिश्तेदार रामजी तिवारी ने इंद्र कुमार के मकान का दरवाजा खोलकर अंदर आने लगे तो पता चला दरवाजा अंदर से बंद है. रामजी तिवारी को शक हुआ तो वे मकान के अंदर गए कमरे में देखा तो सारा सामान उल्टा-पुल्टा पड़ा था. फर्श पर एक युवक सोया हुआ था. रामजी समझ गए कि घर में चोरी हो गई है, लेकिन यह कैसे सो रहा है. उन्होंने दीपक को जगाया. पूछा कि तुम कौन हो, कमरे में कैसे घुसे. इस सवाल पर चोर दीपक शुक्ला रामजी तिवारी से पूछने लगा कि तुम मेरे घर में कैसे आ गए. मेरे बीवी बच्चे कहां है, इतना सुनते ही रामजी ने आसपास के पड़ोसियों को बुला लिया. दीपक को पकड़ लिया गया और फिर पुलिस को बुलाकर उसे उनके हवाले कर दिया ।दीपक से पुलिस ने पूछताछ की. उसने बताया कि चोरी करने के लिए घर में घुसा था. मुझे नींद आई तो मैं सो गया. मेरे दो साथियों ने घर में रखा कीमती सामान चुराया और मुझे बिना बताए वहां से भाग निकले. पुलिस थाने के इंस्पेक्टर सतीश कुमार पांडे का कहना है कि दीपक से मिली जानकारी पर उसके साथी सोनू पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है. घर में करीब डेढ़ लाख रुपए की कीमत के सामान की चोरी की बात कही गई है. इन दोनों के पास से चोरी का कुछ सामान भी बरामद हुआ है. इनका तीसरा साथी फिलहाल फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. इंस्पेक्टर सतीश कुमार पांडे ने बताया कि दीपक शुक्ला खुद को गणित का टीचर बता रहा है. उसका कहना है कि मैं पहले मैथ पढ़ाता था, लेकिन बाद में कोचिंग से निकाल दिया गया. अब मेरे पास कोई काम नहीं था. पैसे की जरूरत थी इसलिए हम लोगों ने चोरी करने आये थे. इस मामले मे आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.