महानगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील सेठी ने हरिद्वार में बड़े स्तर पर सत्यपान अभियान चलाने की मांग की।

अपराध समस्या हरिद्वार
Listen to this article
महानगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील शेट्टी ने हरिद्वार वरिष्ट पुलिस अधिक्षक से मांग की है कि शहर में बड़े स्तर पर चलाया जाए सत्यापन अभियान। उन्होंने कहा कि बढ़ते अपराध कबाड़ी हो या अन्य बाहरी असमाजिक तत्व बिना सत्यापन कर रहे शहर का माहोल खराब। पिछले कुछ सालो में हजारों बाहरी व्यक्तियो ने यहां व्यवसाय शुरू कर दिए । हरकी पोड़ी पर भी भिखारियों के रूप में असमाजिक तत्वों का डेरा लगा है।। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने हरिद्वार वरिष्ट पुलिस अधीक्षक हरिद्वार से हरिद्वार शहर विशेषकर हरकी पोड़ी के पास उतरी हरिद्वार घाटों, पार्किंगो के आस पास वृद्ध स्तर पर सत्यपान अभियान चलाने की मांग की। सेठी ने कहा कि कल जिस तरह एक कबाड़ी द्वारा हत्या की गई उससे जनता में भय का माहोल है असमाजिक तत्वों की बढ़ती आबादी भविष्य के लिए हरिद्वार के लिए खतरा है ऐसे असमाजिक तत्वों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए । चंद पैसे के लालच में कुछ व्यक्तियों द्वारा बिना सत्यापन किरायेदार रखे जाते है पार्किंग हो गंगा किनारे घाट हरकी पौड़ी के आस पास असमाजिक तत्वों की भरमार है जो नशे में जनता श्रद्धालुओ के साथ बतमीजी करते है और नशा कर लड़ते झगड़ते रहते है रोजाना ऐसी घटनाए आम हो गई है इसके लिए एक बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान चलाना चाहिए।मांग करने वालो में मुख्य रूप से भूदेव शर्मा, धर्मपाल सिंह, एस एन तिवारी, अनिल कोरी,दीपक कुमार, नाथीराम सैनी, जितेंद्र चोरसिया, सुनील मनोचा, सोनू चौधरी, पंकज माटा, प्रीत कमल सारस्वत रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.