कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जलजीवन मिशन में घोटाले का लगाया आरोप , संजय पालीवाल ने कॉरिडोर पर कही यह बात।

Uncategorized राजनीति समस्या हरिद्वार
Listen to this article
उत्तराखंड सरकार अपने चाहतों को उपकृत कर रही है जनता की नहीं हो रही सुनवाई, हरिद्वार में कॉरिडोर को लेकर नहीं है स्थिति साफ।

https://youtu.be/Of8jGOhsQ7k?si=WHYjL1HN1XLbvkH8
ज्वालापुर के कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जलजीवन मिशन में घोटाले का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र के पैसे से भाजपा नेताओं द्वारा अपने अपने ठेकेदारों को उपकृत किया जा रहा है। उन्होंने कहा यूपी के चहेते ठेकेदारों में ही काम के दर्जनों ठेके दे दिए गये हैं जिससे योजना के बंदरबांट का साफ पता चल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जलजीवन मिशन का प्रचार कर सत्ता में आई है इसलिए यह प्रदेश की जनता से भी धोखाधड़ी है।जलजीवन को प्रधानमंत्री मोदी जी जनता के लिए निशुल्क योजना के रूप में चुनाव में प्रचारित किया गया। जबकि इसके लिए ग्रामीणों से एक एक हजार रुपए लिये जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद नलों में प्रेशर नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि साढ़े छह सौ करोड़ की योजना का मोदी जी के अनुचरों ने बंटाधार कर दिया है। प्रेस वार्ता में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय पालीवाल में कॉरिडोर के नाम पर हरिद्वार के व्यापारियों को गुमराह करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि हरिद्वार क्षेत्र के व्यापारी अभी तक यह नहीं जान पाए हैं की सड़क कितनी चौड़ी की जाएगी और किन-किन क्षेत्रों का अधिग्रहण किया जाएगा। सरकारी अतिक्रमण की ओर भी ध्यान दिलाया तथा पार्किंग क्षेत्र में चल रही अवैध दुकानों से हरिद्वार के व्यापारियों को होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया । अशोक शर्मा ने आने वाले मानसून के लिए हरिद्वार की सफाई व्यवस्था की ओर ध्यान दीलाया। अनिल भास्कर ने बिजली महंगी होने के बावजूद बिजली सप्लाई ठीक ना होने का आरोप लगाया।इस मौके पर विभाष मिश्रा हिमांशु बहुगुणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.