डॉ रामविलास दास वेदांती  करेंगे प्रेमनगर आश्रम में वाल्मीकिय श्री राम कथा का गुणगान,भव्य कलश यात्रा के साथ 05 को होगा शुभारंभ।

धार्मिक हरिद्वार

भव्य कलशयात्रा के साथ होगा, संगीतमय श्रीमद् बाल्मीकिय श्रीरामकथा का शुभारंभ
5100 कलशों के साथ माताएं एवं बहनें होंगी ऋषिकुल घाट से प्रेमनगर आश्रम तक शोभायात्रा का आकर्षण
05जून से लेकर 13 जून 2024 तक प्रतिदिन सांयकाल में होगा ब्रह्मर्षि डॉ रामविलास दास वेदांती जी महाराज के श्री मुख से कथा का गुणगान
हरिद्वार के प्रेमनगर आश्रम में चल रही है श्रीराम कथा आयोजन की भव्य तैयारी

हरिद्वार। वशिष्ठ भवन धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट, हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित संगीतमयी श्रीमद् बाल्मीकिय रामकथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। 5100 कलशों को सिर पर उठाएं माताएं एवं बहनें शोभायात्रा का आकर्षण होंगी। बैंड- बाजा, शानदार झांकियों के साथ ऋषिकुल घाट से लेकर प्रेमनगर आश्रम तक शोभायात्रा में हजारों की संख्या में नाचते गाते हुए भक्त शामिल होंगे। श्रीराम कथा आयोजन मंडल के सदस्यों की ओर से कथा के सफल आयोजन के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।‌ वहीं महिला मंडल की ओर से कलशयात्रा के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर माताओं एवं बहनों को जोड़ा जा रहा है।  आयोजक मंडल की ओर से कथा के सफल आयोजन के लिए सभी लोगों से सहयोग की अपील की गई है। कथा संयोजक सुनील सिंह ने कहा यह आयोजन सभी लोगों का है और सभी लोग मिलकर ही पूरा करेंगे। सीए आशुतोष पांडेय ने कहा रामराज्य की संकल्पना के उद्देश्य को लेकर आयोजित श्रीराम कथा में जनसहभागिता जरूरी है। रामप्रसाद सिंह, नवीन तिवारी, मनोज शुक्ला, रूपलाल यादव, तरुण कुमार शुक्ला, राघवेंद्र शर्मा, संदीप रोड, लज्जे राम शर्मा, राकेश राय, डॉ नमन अग्रवाल, अरुण त्यागी, तुषार अग्रवाल, रंजीत जालान, जगदीश लाल पाहवा , रणजीत टिबड़ेवाल, डॉ विशाल गर्ग, राकेश उपाध्याय, रंजीता झा, निर्मला ठाकुर, बृजभूषण तिवारी, पुरुषोत्तम लाल अग्रवाल, अमित कुमार गोयल, मुरारी कुमार पांडे, वरुण कुमार सिंह, अजय राय, आलोक मिश्रा, मनोज मोहन यादव, शिव शंकर पांडे, परमाल सिंह, प्रवीण बदरिया, संतोष साहू, राकेश मालवीय, शेखर, सुजीत शुक्ला, हरिनारायण त्रिपाठी, राकेश रोशन, स्वतंत्र खरे, राजीव यादव, रंजना शर्मा, किरण सिंह, भावना मनवाल, अंजनी अग्रवाल, लता गोयल, अश्वनी चौहान, सोनिया अग्रवाल, अपराजिता, प्रियंका पांडे, रश्मि झा, सोनी राय, एसके मिश्रा, सहदेव शर्मा, सरोज शर्मा, शिवाजी चौधरी, डॉक्टर आर सिंह, कुबेरनाथ वर्मा, डीसी त्यागी, डीएन मिश्रा, राजीव भटनागर, दिनेश भारद्वाज, एस एन राय, मनोज कुमार सिंह, अंकित गुप्ता, सूरज मिश्रा, दयाशंकर वर्मा, संतोष कुमार ,काली प्रसाद शाह, विष्णु देव शाह, धर्मेंद्र शाह सलमान कुमार नंदलाल शाह बीएन राय, वीके त्रिपाठी सहित अन्य सदस्य लगातार संपर्क कर लोगों से राम कथा में जुड़ने की अपील कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *