ट्रेन के लोको पायलटो ने बहादुरी दिखाते हुए ट्रेन के प्रेशर को ठीक किया,वीडियो हुआ वायरल,सबने की प्रशंसा ।
https://youtu.be/SxKgvjBsdA8?si=W2EdJi_1joc-VHi-
समस्तीपुर के पास प्रेशर लीक होने से पुल के बीच में ट्रैन फंस गई थी , फिर लोको पायलटों ने ऐसे किया ठीक, अब हो रही है तारीफ साहस का परिचय देते हुुए लोको पालयट ने इंजन के अंदर हो रहे लीकेज को ठीक करने में सफल हो गए। ट्रेन के नीचे रेंगते हुए और पुल से लटक कर लोको पायलटो ने लीकेज को ठीक किया और फिर अपने इंजन के पास सुरक्षित पहुंच गए। जानकारी के अनुसार डीआएएम विनय श्रीवास्तव ने दोनों लोको पायलट को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है
