कुल सचिव ने धरना स्थल पर आकर बताया कि बैठक हुई है वेतन जारी होने में समय लगेगा ।
आज बुधवार को चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड की उपशाखा ऋषिकुल और गुरुकुल आयुर्वेदिक चिकित्सालय विश्विद्यालय के कर्मचारियों ने परिसर निदेशक कार्यालय में तालाबंदी कर नारेबाजी और कार्यबहिष्कार किया। चिकित्सालय के चिकित्सक/प्रोफेसर भी धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने भी विश्विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि कल से ओ पी डी, 2 घंटे बंद रहेगी कक्षाओं में प्रोफेसर पढ़ाई नहीं कराएंगे। इस बीच धरना प्रदर्शन स्थल पर कुल सचिव डा ओ पी सिंह जी ने आकर बताया कि प्रमुख सचिव वित्त, सचिव आयुष, आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव की वार्ता हुई है वेतन जारी करने के लिए सहमति हुई है पर अभी वेतन कितने दिन में आता है कितना आयेगा अभी लगभग 15 तारीख तक इंतजार करना होगा।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करने हुए डा संजय त्रिपाठी एवं डा प्रवेश तोमर, डा अंजली ने कहा कि जब तक वेतन हमारे खातों में नहीं आ जाता तब तक कक्षाएं और ओ पी डी का 2 घंटे का बहिष्कार रहेगा जल्द ही स्थाई समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन प्रदर्शन और उग्र किया जा सकता है।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा आयुर्वेद एवं यूनानी कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री के के तिवारी आयुर्वेदिक फार्मेसी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष अशोक कुमार और मंत्री प्रिंस ने कहा कि जल्द ही कर्मचारियों की मांगों पर ठोस फैसला नहीं लेने की दशा में कर्मचारी जनपद हरिद्वार में जो भी जनप्रतिनिधि और मंत्री जी आयेंगे उनको अपनी पीड़ा से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा जाएगा।
उप शाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह, ताजबर सिंह उपाध्यक्ष अनिल कुमार, अजय कुमार ने कहा कि कर्मचारियों को या तो स्थाई समाधान के तौर पर कर्मचारियों का वेतन का भुगतान कोषागार से किया जाए, या फिर हमें निदेशक आयुर्वेदिक यूनानी सेवाएं उत्तराखंड देहरादून के अंतर्गत समायोजित कर दिया जाए ।
धरना प्रदर्शन में दिनेश लखेडा डा संजय त्रिपाठी, डा प्रवेश तोमर, छत्रपाल सिंह, ताजबर सिंह, डा अंजली, डा सीमा, डा कीर्ति अनिल कुमार, लोकेंद्र, ज्योति नेगी, मनोज पोखरियाल, सुमंत पाल, डा शैलेन्द्र, डा शशिकांत तिवारी, मनीष पंवार राकेश कुमार, सुदेश कुमार, सतीश, बाला देवी, नीलम बिष्ट पुष्पा, ममता पाल, कमलेश, ईशा, विमला देवी, कैलाशो,ब्रिजेश, अंकित राजू कश्यप विनोद कुमार अरूण कुमार पप्पू सहदेव दीपक इत्यादि शामिल रहे।




Bengali
English
Gujarati
Hindi
Kannada
Marathi
Nepali
Portuguese
Punjabi
Russian
Sindhi
Tamil
Telugu