उत्तराखंड समस्या
Listen to this article

ऋषिकेश एम्स का एक नया विवाद सामने आ गया। कुछ समय पूर्व एक महिला डॉक्टर ने नर्सिंग अधिकारी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था अब एक नए विवाद में यहां चिकित्सक ने महिला नर्सिंग अधिकारी पर हाथ छोड़ दिया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि रुद्रप्रयाग हादसे में घायलों को एम्स लाया गया था, जिनके लिए आपरेशन थिएटर को खाली कराया जा रहा था। इसी बीच दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और नाराज डाक्टर ने ड्यूटी पर तैनात महिला नर्सिंग आफिसर के थप्पड़ मार दिया। उसके बाद दोनों के बीच लंबा वाक युद्ध हुआ। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया।
वहां मौजूद अन्य नर्सिंग अधिकारियों ने किसी तरह से मामला शांत कराया। घटना से एम्स प्रशासन भी सन्न है। यहां पिछले महीने ईएमओ द्वारा एक चिकित्सक से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था जिसकी जांच चल रही है जबकि ईएमओ सस्पेंड है। अब एम्स प्रशासन इस घटना से स्तब्ध है और करवाई की बात की जा रही है।
मामले के बाद नर्सिंग ऑफिसर संगठन के लोग नाराज हो गए। सभी लोग चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय के बाहर धरना देकर बैठ गए। आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि, घटना से संबंधित वीडियो की जांच की गई है। प्रथमदृष्टया एम्स प्रशासन की ओर से आरोपी सीनियररेजिडेंस को निलंबित कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.