गंगा दशहरा पर हरिद्वार में उमड़ा भक्तों का सैलाब, लाखों ने लगाई पवित्र डुबकी, जाम की स्थिति बनी, पुलिस बना रही है व्यवस्था

पर्व, त्यौहार और मेले प्रशासन हरिद्वार
Listen to this article
गंगा दशहरा स्नान पर्व पर गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ ।
https://youtu.be/VT5gLHLeahk?si=T1Ts9V870Rch3fjo
आज गंगा दशहरा के अवसर पर हरिद्वार में विभिन्न पवित्र घाटों पर रात से ही श्रृद्धालुओं ने स्नान करना शुरू कर दिया था जबकि इस दौरान काफी बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं का लगातार आना जारी रहा है । कल रात ही गंगा दशहरा की पूर्व संध्या पर हरिद्वार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचने से हरिद्वार के होटल धर्मशालाएं फुल हो गए थे बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा जी घाटों पर ही रात गुजार रहे थे आज घाटों, सड़कों, गलियों आदि सभी जगह श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ है। वीकेंड, छुट्टियां एवं चारधाम यात्रा के कारण धर्मनगरी में पहले से ही काफी बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। एक ओर सुबह सुबह गंगा स्नान करके हरिद्वार से जाने वाले वाहनों की लंबी-लंबी कतार लगी हुई थी वही सुबह-सुबह हरिद्वार आने वाले वहां भी बड़ी संख्या में जगह-जगह फंसे हुए थे ।इन सबके बीच हरिद्वार पुलिस द्वारा रात से ही लगातार व्यवस्था बनाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.