आंदोलन को उग्र करेंगे स्वास्थ्य कर्मचारी,अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते लिया निर्णय

समस्या स्वास्थ्य हरिद्वार
Listen to this article

आज  13 मार्च2024 को चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड जनपद हरिद्वार द्वारा प्रथम चरण के तीसरे दिन भी काली फीती बांधकर विरोध प्रदर्शन किया और आक्रोश व्यक्त किया कि अधिकारियों के कानों में जु नही रेंग रही है अब आंदोलन का स्वरूप बदल कर उनका घेराव कर नारेबाजी की जाएगी तभी अधिकारियों को कर्मचारियों का आंदोलन नजर आयेगा।
आज विरोध प्रदर्शन सी एम ओ कार्यालय, जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, राजकीय उप मेला चिकित्सालय, टी बी क्लिनिक, ज्वालापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जिला होम्योपैथी, ऋषिकुल एवं गुरुकुल राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय विश्विद्यालय में काली फीती बांधी गयी।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा कार्यवाहक जिला अध्यक्ष सुरेंद्र जिला मंत्री राकेश भँवर उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह मंत्री दिनेश ठाकुर ने कहा कि संगठन शांतिप्रिय आंदोलन कर रहा है किंतु अधिकारी नही चाहते कि कर्मचारी शांति से आंदोलन करें नही तो अभी तक संगठन को वार्ता कर न्यायोचित मांगो का निस्तारण कर दिया जाता संघ गाँधी गिरी कर आंदोलन करना चाहता है किंतु अधिकारी उग्र आंदोलन को मजबूर कर रहे हैं इसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रमुख अधीक्षक का होगा ।
14 मार्च 2024 तक काली फीती बांधकर आंदोलन चलता रहेगा। 15 मार्च 2024 को अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों के उत्पीड़न के विरोध स्वरूप संघ के पदाधिकारी गुलाब का फूल देकर उनको अहसास दिलाएंगे कि वो कितना गलत अपने कर्मचारियों के साथ कर रहे हैं।
काली फीती बांधने वालो में दिनेश लखेडा, राजेन्द्र तेश्वर, कमल, कामेंद्र, पप्पू सैनी, सुखपाल सैनी, संदीप, राकेश भँवर, सुरेंद्र, मुन्नी, अजय रानी, संतोष, महेश कुमार, मूल चंद्र चौधरी,दिनेश नोटियाल, दिनेश ठाकुर, छत्रपाल सिंह, रामपाल, अमित, सुमन्त पाल, बाला देवी,बृजेश, ममता, सुदेश, डोली, चन्द्रकला,अवनीश, पवन, संजय, सूरज, पंकज, मुकेश, रामरतन, इत्यादि ने अपनी मांगों के संबंध में विरोध कर अपना पक्ष रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.