आधा दर्जन आवारा कुत्तों ने महिला को बुरी तरह से काट कर घायल किया, लोगों ने आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की।

समस्या हरिद्वार

आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाए नगर निगम प्रशासन-मनव्वर कुरैशी
हरिद्वार, 24 मार्च। शहर में कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सैकड़ों की तादाद में गली-गली घूम रहे आवारा कुत्तों द्वारा लोगों पर हमला कर घायल करने की घटनाएं रोजाना सामने आ रही हैं। ज्वालापुर के कस्साबान में आधा दर्जन से अधिक आवारा कुत्तों ने एक महिला पर हमला कर बुरी तरह काटकर घायल कर दिया। महिला के चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने कुत्तों को भगाकर महिला की जान बचायी। घटना रविवार सवेरे की है। कस्साबान निवासी महिला नाजमा पत्नि स्व.तालिब हसन सिडकुल स्थित फैक्ट्री में काम करती है। रविवार को नाजमा डयूटी पर जा रही थी। कुरैशियान मस्जिद वाली गली में आवारा कुत्तो ने अचानक उन पर हमला बोल दिया। अचानक हुए कुत्तों के हमले से घबरायी नाजमा ने बचने के लिए भागने की कोशिश भी की। लेकिन कुत्तों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और गिराकर जगह-जगह से बुरी तरह नोंच डाला। शोर सुनकर आसपास के घरों से लोग निकले और कुत्तों को भगाया। कुत्तों के काटने से घायल हुई महिला ने निजी चिक्तिसक से उपचार कराया। पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। नाजमा ने बताया कि उनके पति का देहांत हो गया है। परिवार चलाने के लिए वे सिडकुल स्थित कंपनी में काम करती हैं। कुत्तों के काटने से घायल होने के बाद फैक्ट्री में डयूटी पर भी नहीं जा पा रही हैं। भाजपा नेता मनव्वर कुरैशी ने बताया कि ज्वालापुर के कैथवाड़ा, लोधामंडी, बकरा मार्केट, मंडी का कुंआ, अहबाब नगर, कस्साबान, हज्जाबान, चौहानान आदि तमाम इलाकों में लोग आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान हैं। कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने के लिए उन्होेंने जिलाधिकारी को पत्र भी लिखा था। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है। मनव्वर कुरैशी ने कहा कि जिला प्रशासन और नगर निगम को आवारा कुत्तों की समस्या दूर करने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *