मौसम विभाग ने जारी किया यैलो अलर्ट, हरिद्वार सहित उत्तराखंड के अधिकारी जनपदों में 07 दिन बारिश पड़ने की संभावना।

उत्तराखंड समस्या हरिद्वार
Listen to this article

हरिद्वार में छुटपुट बारिश जारी रहने की संभावना है इसके अलावा मौसम विभाग द्वारा 04 दिन का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं बारिश और गर्जना का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है। जबकि अन्य जिलों के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अगले दो-तीन दिन प्रदेश के अधिकतर जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
इससे पहले बीते बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक दर्ज किया गया था। तापमान बढ़ने से बीते सप्ताह भर से उमस भरी गर्मी लोगों को खूब सता रही है।
बीते अगस्त के आखिरी दिनों से ही प्रदेश भर में मानसून सीजन की बारिश में कमी दर्ज की जाने लगी थी। सितंबर के पहले सप्ताह में बारिश ही नहीं हुई। शुक्रवार को भी  इसके चलते लोगों को गर्मी ने खूब परेशान किया। आज शनिवार की बारिश की हल्की फुहार से तापमान में गिरावट जारी है आज हरिद्वार में तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग द्वारा हरिद्वार में 09,13,14 और 15 सितंबर का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। पूरे सप्ताह हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.