धरती माता करे पुकार, वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार के नारे के साथ प्रेम नगर आश्रम परिवार द्वारा किया गया वृक्षारोपण।

मौसम एवं जलवायु शिक्षा हरिद्वार
Listen to this article

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का प्रेम नगर आश्रम परिवार गुरुवार को वृक्षारोपण अभियान पर रहा। धरती माता करे पुकार, वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार के नारे तथा एक वृक्ष मां भारती और एक वृक्ष अपनी मां के नाम के संदेश के साथ आश्रम जनों ने बड़ी संख्या में पौधरोपण किया। हरेला सप्ताह के क्रम में प्रेम नगर आश्रम के प्रबंधक पवन कुमार तथा आश्रम की साध्वी महात्मा कान्ति बाई जी , भव्या बाई जी व निधि बाई जी के सानिध्य में जिला मुख्यालय क्षेत्र के नवोदय नगर की राज्य कर विभाग आवासीय कॉलोनी में वृक्षारोपण किया गया। पौधरोपण समारोह के तहत फलदार वृक्ष आम, कटहल, अमरुद, जामुन, लीची, तथा बेल आदि के पौधों का रोपण किया गया। समारोह में राज्य कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर संतोष कुमार सिंह, सहायक कमिश्नर अविनाश झा व रजनीकांत त्रिपाठी ने भी प्रतिभाग किया। समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के चलते धरती निरंतर गर्म हो रही है। पर्यावरण असंतुलन के कारण संपूर्ण जीवों का जीवन खतरे में आ रहा है ऐसे में वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। क्यों कि वृक्ष पर्यावरण को आक्सीजन प्रदान करते हैं तथा जीव जंतु व वनस्पति जगत को हृष्ट-पुष्ट करने के साथ हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाते हैं। अधिक वृक्ष वातावरण की कार्बन डाइऑक्साइड को सोखकर ऑक्सीजन की अधिक मात्रा उपलब्ध कराते हैं। वृक्षारोपण के इस आयोजन में गणेश कुमार, हेमेंद्र सिंह, अशोक कुमार, प्रेम शंकर व सुशीला जैन की प्रमुख भूमिका रही। समारोह का संचालन शंकर लाल शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.