सिडकुल में कंपनी में आग लगने से हड़कंप मच गया। सिडकुल स्थित केकेजी इंडस्ट्रीज फैक्ट्री में भीषण आग लगने से उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. इस फैक्ट्री में थर्मोकोल की प्लेटें और अन्य आइटम बनाये जाते थे. फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां आग बुझाने में लगी थीं. जिसके बाद कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया जा सका।
बताया जा रहा है कि कंपनी में कुछ कर्मचारी भी मौजूद थे। हालांकि दमकल विभाग ने दावा किया है कि सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया है
कंपनी में लगी आग से दूसरी ओर आस पास की कंपनियों में भी भगदड़ मच गई। आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। आस पास की दमकल गाडियों को भी बुलाया गया था।
जानकारी के अनुसार कल देर रात हरिद्वार के सिडकुल की केकेजी कंपनी में करीब रात 9 बजे से लगी आग लगने की घटना हुई। कई लोग फैक्ट्री के अंदर फंसे हुए थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है।
सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। फैक्ट्री में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया। फैक्ट्री के आसपास की कई फैक्ट्रियों में भी भगदड़ मच गई। जिस समय आग लगी, उस वक्त कुछ कर्मचारी भी अंदर मौजूद थे। आसपास का मंजर बेहद खौफनाक हो गया था।

इसकी सूचना तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मी आग को काबू में करने की कोशिश करने लगे। हालांकि दमकल कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर फैक्ट्री के अंदर फंसे कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया।
सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। कुछ और दमकल गाड़ियों को भी बुलाया गय। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि फैक्ट्री में आग कैसे लगी। हालांकि देर रात आग फैलने पर काबू पा लिया गया था।फिलहाल वहां धुआं छाया हुआ है।
