संस्था से निषकासितों को राष्ट्रीय महासचिव ने भेजा मानहानि का नोटिस। हरिद्वार, भारतीय समाज सुधार संस्था के राष्ट्रीय महासचिव रामदेव मौर्य नें संसथा के संविधान की धारा ६ (२, ४) के तहत प्रदीप सैनी, वीरेंंद्र राघव, अनिल भारतीय, राजीव त्यागी, दीपक देवरा को संस्था से निषकासित कर उनको मानहानि का नोटिस भेजवाया,संस्था की ओर से रामदेव मौर्य, राष्ट्रीय महासचिव ने प्रेस नोट जारी करके कहा है कि संस्था से उक्त पांच व्यक्तियों को पहले मनोनीत किया गया था लेकिन उनके द्वारा समय पर चंदा जमा न करने और अन्य संस्थाओं के लिए काम करने के कारण निष्कासित कर दिया गया था अब बदले की भावना के चलते ये लोग झूठे और तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं और अभद्रता और गलत बयानबाजी कर रहे हैं।इनके कृत्यों को देखते हुए वकील के माध्यम से मानहानि का नोटिस भेजा जा रहा है।



