जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने सोमवार को सीसीआर सभागार में टूर एण्ड ट्रैवल्स कारोबारियों के साथ चारधाम यात्रा के सम्बन्ध में एक महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि चारो धामों में भीड़ की स्थिति को देखते हुए 31 मई तक के लिए ऑफलाइन पंजीकरण बन्द किये गए हैं। उन्होंने बताया कि चारो धामों में बहुत भीड़ है जिस कारण ऑफ लाइन पंजीकरण बन्द किया गया है अेण् जब तक यह भीड़ कम नहीं होगी तब तक ऑफ लाइन पंजीकरण शुरू नहीं हो पाएगा। उन्होंने टूर एण्ड ट्रैवल्स कारोबारियों से अपील की कि चार धाम यात्रा हेतु श्रद्धालुओं को बिना पंजीकरण न बुलाए। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि विगत कई दिनों से धर्मशालाओं एवं होटलों में रूके हुए व्यक्तियों की सही सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा को और अधिक सरल, सुगम व सुव्यवस्था बनाने के लिए शासन-प्रशासन द्वारा लगातार कार्य किये जा रहे हैं।
बैठक में टूर एण्ड ट्रेवल्स कारोबारियों द्वारा सुझाव दिए गए कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कम किये जाए, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु न्यूनतम चार्ज वसूल किया जाये और रेवले की तर्ज पर श्रद्धालुओं का बीमा हो, ऑनलाइन व्यवस्था में रजिस्ट्रेशन केंसल करने का विकल्प की व्यवस्था आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
बैठक में एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल, एसडीएम अजयवीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुरेश यादव, टूर एण्ड ट्रैवलर कारोबारी दीपक चौरसिया, रोहित कुमार, आलोक अस्थाना, सत्य प्रकाश, इकबाल सिंह, गिरीश, अभिषेक अहलूवालिया, धर्मेन्द कौशिक, एसआर शर्मा, लव कुमार, उमेश पालीवाल आदि उपस्थित थे।