पत्रकार से मारपीट करने के चार आरोपीयों को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार किया, क्या बताया आरोपियों ने देखें।

उत्तराखंड राजनीति
Listen to this article

लालकुआं बीते 24 घंटे पूर्व पत्रकार से मारपीट करने के आरोपी स्थानीय चार युवकों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनका चालान कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। वही पत्रकार पर हमला करने वालों पर कडी कार्रवाही की मांग पत्रकार संगठनों ने की है। गौरतलब है कि शनिवार देर रात कोतवाली के ठीक सामने गौला रोड पर स्थित किराना की दुकान से घरेलू सामान ले रहे वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने हमला बोल दिया इस हमले में पत्रकार मुकेश घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने उनके सर में शराब की बोतल से भी हमला किया किंतु बोतल के न टूटने के चलते पत्रकार की जान बच गई घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। जानकारी के मुताबिक पत्रकार मुकेश ने अवैध मिट्टी खनन व सेंचुरी पेपर से निकलने वाली दूषित राख से खनन गड्ढों को भर कर पर्यावरण पर हो रहे दुष्प्रभाव को लेकर खबर चलाई थी जिसपर प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए खनन माफियाओं को आइना दिखाने का कार्य किया था जिससे बौखलाए उक्त अवैध कारोबार में लिप्त कुछ दबंग माफियाओं ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया इस हमले में पत्रकार मुकेश घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस से पहले हमलावर भाग खड़े हुए पुलिस ने घायल पत्रकार को उपचार के लिए अस्पताल भेजा और पीड़ित पत्रकार की लिखित शिकायत पर सीसी टीवी कैमरों की मदद से हमले में शाामिल चार लोगों को पकड़ लिया है।
पूछताछ के दौरान चारों आरोपियों ने बताया कि कुछ समय पूर्व फेसबुक में चैटिंग के दौरान मुकेश कुमार से उनकी नोकझोंक हो गई थी, रात में वह गौला रोड चौराहे के पास कोल्ड ड्रिंक खरीद रहे थे, तभी दुकान में खड़े मुकेश कुमार से उनका आमना सामना हो गया और आवेश में आकर मारपीट हो गई, इधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा के अनुसार मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किए गए मनोज मेलकानी, विजय जोशी निवासी राजीव नगर का रोड बिंदुखत्ता, जगदीश सिंह बिष्ट पुराना बिंदुखेड़ा और भूपी उर्फ भूपेंद्र सिंह संजय नगर बिंदुखत्ता को गिरफ्तार कर उनका चालान करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.