एस एम जे एन कालेज में छात्रसंघ का चुनाव कराए जाने को लेकर एनएसयूआई हरिद्वार के प्रतिनिधिमंडल ने कालेज के प्राचार्य से मुलाकात की, प्राचार्य डॉ सुनील बत्रा ने क्या कहा देखें।

राजनीति हरिद्वार
Listen to this article

आज एसएमजेएन(पी•जी) कॉलेज के प्राचार्य से महानगर एनएसयूआई हरिद्वार के प्रतिनिधि मंडल ने छात्र संघ चुनाव आहूत करवाए जाने हेतु ज्ञापन दिया।


महानगर अध्यक्ष एनएसयूआई यागिक वर्मा व प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर चौधरी ने प्राचार्य महोदय से वार्ता करते हुए कहा कि विगत वर्ष 2018 से वर्तमान तक महाविद्यालय परिसर में चुनाव नहीं हुआ है, छात्र छात्राओं की कई समस्याएं होती है जिसे वह अपने अध्यापकों को बताते हुए हिचकते है परंतु अपने द्वारा चुने गए छत्र प्रतिनिधियो को निसकोच होकर बताते है।
महानगर महासचिव शाहिद अहमद व दिव्यांशु वर्मा ने कहा कि उनकी प्राचार्य महोदय से वार्ता हुई जिसमें प्राचार्य महोदय ने कहा कि अभी तक कॉलेज में बी.ए,एम.कॉमआदि कक्षाओ के लिए प्रवेश प्रक्रिया जारी है। जिसमें लगभग एक से दो माह का समय लगेगा तत्पश्चात ही छत्र संघ चुनाव करवाए जा सकते है जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि जब विश्वविद्यालय स्तर पर चुनाव हो रहे हैं तो जिले के सबसे बड़े कॉलेज में चुनाव क्यों नहीं कराई जा रहे हैं।
छात्र नेता सुमित व सुशील ने कहा कि यदि छात्र सिंह चुनाव नहीं कराया गया तो छात्रों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा
इस मौके पर रहे उत्सव आनंद,हिमांशु, मोहम्मद अली, रिमझिम आदि है।

एसएमजेएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील बत्रा ने संपर्क करने पर इस बारे मेंबताया कि अभी कॉलेज में प्रथम वर्ष के प्रवेश की प्रक्रिया जारी है उसके उपरांत चुनाव के विषय में प्रबंध समिति निर्णय लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.