चुनाव आयोग ने संशोधित आंकड़े जारी किए हैं,व्यापक प्रचार के बावजूद पिछले चुनाव से मतदान प्रतिशत कम रहा अब जारी आंकड़ों के अनुसार हरिद्वार जनपद में 66.85% वोट पड़े है जबकि पूरे संसदीय क्षेत्र में 63.53% रहा। सबसे कम प्रतिशत मतदान के बावजूद सबसे अधिक वोटर ने धर्मपुर विधानसभा में वोट डाले।
हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में आरंभिक आंकड़ा 60% से कम था जो अब 63% से अधिक हो गया है। हरिद्वार जनपद के कुल 1470848 मतदाताओं में से 983214 वोटरों ने अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया। हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में प्रतिशत के अनुसार सर्वाधिक मतदान लक्सर विधानसभा में 72.86% रहा वहीं हरिद्वार ग्रामीण में 72.63% रहा जबकि हरिद्वार विधानसभा में 55.45% जबकि संसदीय क्षेत्र में सबसे कम धर्मपुर में 51.81%और ॠषिकेश में 53.08% रहा। संख्या के हिसाब से सर्वाधिक वोट धर्मपुर विधानसभा में पड़े वहां सबसे अधिक पंजीकृत वोटर 216107 हैं उनमें से में से 111965 मतदाताओं ने मतदान किया। सबसे कम वोट रुड़की में पड़े वहां 118426 में से 70483 मतदाताओं ने मतदान किया वहां का वोटिंग प्रतिशत 59.52% रहा। हरिद्वार विधानसभा से 154778 वोटरों में से 85827 ने वोट डाले। पूरे संसदीय क्षेत्र में पुरुषों ने अधिक जागरूकता दिखाई पुरुषों ने 64.4% जबकि स्त्रियों ने 62.5% ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जनपद हरिद्वार में 68.51% पुरुषों ने और 65% स्त्रियों ने वोट डाले,तो देहरादून जनपद की तीन विधानसभाओं में 293851 पुरुषों में से 157820 और 271010 स्त्रियों में से 152322 स्त्रियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन तीनों विधानसभाओं में पुरुषों ने 58.26% और स्त्रियों ने 56.2% मतदान किया।