उत्तराखंड में आज भी सभी स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है।हरिद्वार में कल भारी बारिश दर्ज की गई, जिससे जगह जगह जलभराव हो गया, रानीपुर मोड़ पर गाडियां फंस गई। लोग धक्के लगा कर गाड़ियां निकलते दिखे देखे वीडियो।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अभी 15 अगस्त तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।आज सोमवार 12 अगस्त को उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में भारी से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। विज्ञान केंद्र के अनुसार आज देहरादून समेत टिहरी, चंपावत, नैनीताल, चमोली और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है जबकि हरिद्वार सहित अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटे के भीतर देहरादून, हरिद्वार, पिथौरागढ़ और गढ़वाल मंडल के तमाम इलाकों में वर्षा रिकार्ड की गई ।सबसे अधिक हरिद्वार जिले के रुड़की में 86.5 एमएम, भगवानपुर में 59.5 एमएम, लक्सर में 58 एम एमहरिद्वार में 60 मिमी रिकॉर्ड बारिश दर्ज हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज राज्य के सभी जनपदों में मौसम का येलो अलर्ट जारी किया है जिसके अनुसार अधिकांश पर्वतीय जनपदों में तेज बारिश हरिद्वार तथा उधम सिंह नगर में मध्यम बारिश बने रहने की संभावना है।