अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस रजि० ने  बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया और कही यह बात।

राजनीति हरिद्वार

हरिद्वार, नगर निगम हरिद्वार स्थित अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस रजि0राष्ट्रीय स्वतंत्र ट्रेड यूनियन के कार्यालय पर भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सभी वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया तथा वर्तमान समय में भारतीय संविधान पर जो खतरा मंडरा रहा है सभी एससी, एसटी,ओबीसी एवं माइनॉरिटी के लोगों को सचेत व जागरूक रहने की आवश्यकता है वक्ताओं ने कहा कि जो भी संविधान से छेड़छाड़ करने का प्रयास करेगा हम सब को एक जुट होकर ऐसे तत्वों के विरुद्ध सभी वर्गो को जागरूक करने का अभियान चलाने का भी संकल्प लिया गया।जन्मदिवस के अवसर पर समाज के वरिष्ठ नेताओं में सुरेंद्र तेश्वर,राजेंद्र श्रमिक,आत्माराम बेनीवाल,अशोक तेश्वर,नरेश चनयाना,राजेंद्र चुटेला,वीरेंद्र श्रमिक, राजेश छाछर,प्रवीण कुमार,आनंद कांगड़ा,मुकेश श्रमिक,बलराम चौटाला,नीरज बागड़ी,दीपक चावरिया,सुभाष खैरवाल,मनोज छाछर,जुगनू कांगड़ा,अजय प्रधान, शिवम कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *